JAC Board Solutions : Jharkhand Board TextBook Solutions for Class 12th, 11th, 10th, 9th, 8th, 7th, 6th

themoneytizer

दारोगा (मुख्य) परीक्षा (paper-3) हल प्रश्न पत्र- 3

दारोगा (मुख्य) परीक्षा (paper-3) हल प्रश्न पत्र- 3

                           बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर

प्रश्न 1. ..........को बेल लैब्स में विकसित किया गया था और 1970 में एक पीडीपी-7 पर काम करना शुरू किया था।
(a) लाइनक्स

(b) विन्डोज एक्सपी

(c) विन्डोज

(d) यूनिक्स 

प्रश्न 2. कंप्यूटर में BOSS का पूर्ण रूप है–
(a) भारत ऑपरेटिंग सिस्टम

(b) भारत ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर 

(c) बिजनेस ऑपरेटिंग सिस्टम सोल्यूशन्स 

(d) भारत ऑपरेटिंग सिस्टम सोल्यूशन्स 

प्रश्न 3.  ............आपकी प्रेसेंटेशन्स में लिखित पाठ का दर्शाता है। 
(a) स्लाइड्स टैब 

(b) स्क्रॉल बार

(c) आउटलाइन

(d) नोट्स पेन

प्रश्न 4. एक नई स्लाइड सम्मिलित करने के लिए कीबोर्ड शॉर्ट-कट ............ है।
(a) Ctrl + A

(b) Ctrl + C

(c) Ctrl + V

(d) Ctrl + M

प्रश्न 5. एक प्रजेंटेशन ..........एक्सटेंशन के साथ सेव होता है।
(a) .ppb

(b) .ppt

(c) .ppc

(d) .ppm 

प्रश्न 6. ............ आकर्षक प्रस्तुतियां बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है।
(a) एमएस वर्ड 

(b) एमएस एक्सेल

(c) एमएस स्प्रेडशीट

(d) एमएस पॉवर पॉइंट

प्रश्न 7.  ...............शीर्षक बार के नीचे स्थित होता है। 
(a) फाइल टैब

(b) रूलर

(c) स्क्रॉल बार

(d) रिबन बार

प्रश्न 8. बाहर निकलने से पहले आपको अपने दस्ताबेज........... लेने चाहिए।
(a) सेव

(b) खोल

(c) मुद्रित

(d) भेज

प्रश्न 9.  ............में कई स्तंभ और पंक्तियाँ होती है। 
(a) प्रिंटर 

(b) फॉर्मेट 

(c) टेबल

(d) वर्ड 

प्रश्न 10. ...........कंप्यूटर का एक कूड़ेदान है।
(a) सीपीयू 

(b) हार्ड डिस्क

(c) रीसाइकिल बिन

(d) स्थानीय उपकरण

प्रश्न 11. कंप्यूटर में कैलक्यूलेटर ............का एक भाग है। 
(a) डेस्कटॉप

(b) एंट्रेंमेंट

(c) एसेसरीज 

(d) रेस्टोर 

प्रश्न 12. फाइलों और फोल्डरों को खोजने के लिए, आप.............. उपयोगिता का उपयोग कर सकते हैं।
(a) फाइंड

(b) रेस्टोर 

(c) डिस्क डीफ्रैग्मेंट 

(d) टाइटल बार 

प्रश्न 13. ...........पाठ के आकार को बढ़ाने के लिए प्रयोग किया जाता है।
(a) बॉर्डर और शेडिंग

(b) फॉण्ट रंग

(c) फॉण्ट शैली

(d) फॉण्ट आकार

प्रश्न 14. विंडोज 98 को........... में जारी किया गया था।
(a) 1998

(b) 1997

(c) 1999

(d) 1996

प्रश्न 15. कंप्यूटर में सॉलिटेयर एक ........है। 
(a) खेल

(b) सिस्टम टूल

(c) डिस्क डेफ्रेग्मेंटर

(d) डिस्क क्लीन-अप

प्रश्न 16. आप अपनी व्यक्तिगत फाइल/फोल्डर को... .......में रखते हैं। 
(a) माय कंप्यूटर 

(b) माय डॉक्यूमेंट्स 

(c) माय फाइल्स 

(d) डेस्कटॉप

प्रश्न 17. वर्ड प्रसंस्करण में, आप .........में हेर फेर करते हैं । 
(a) अंक 

(b) पाठ

(c) दस्तावेज

(d) लेखा-चित्र

प्रश्न 18. एक स्लाइड में जोड़े गए विशेष प्रभावों को ............कहा जाता है।
(a) अवस्थांतर

(b) एनीमेशन

(c) स्लाइड शो

(d) इनमें से कोई नहीं 

प्रश्न 19. ..........मैट्रिक्स के रूप में व्यवस्थित, छोटे पिनों के सेट के माध्यम से स्याही स्थानांतरित करता है।
(a) डॉटमैट्रिक्स प्रिंटर

(b) इंकजेट प्रिंटर

(c) लेजर प्रिंटर

(d) थ्रीडी प्रिंटर

प्रश्न 20. ...........ऑपरेटिंग सिस्टम, कई सीपीयू के द्वारा से वितकार्यों को हैंडल्स करता है। 
(a) वितरित 

(b) समानांतर

(c) दल प्रसंस्करण 

(d) वास्तविक समय 

प्रश्न 21. आंध्र प्रदेश राज्य सरकार और अंतर्राष्ट्रीय डिजिटल भुगतान कंपनी वीजा ने विशाखापत्तम डिजिटल धन संकल्प परियोजना के लिए एक समझौता किया, ताकि भारत पहले ........शहर में विशाखापत्तनम को विकसित किया जा सके।
(a) कमनकद

(b) नगद नहीं

(c) अत्यधिक कैशलेस

(d) पूरी तरह से नकद कम

प्रश्न 22. सार्क के वर्तमान महासचिव कौन हैं? 
(a) अम्जेद हुसैन बी. सियाल 

(b) अर्जुन बहादुर थापा 

(c) चेंकयाब दोरजी 

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 23. घेंघा......... की कमी की वजह से होता है।
(a) आयोडीन

(b) आयरन

(c) कैल्शियम

(d) पोटैशियम

प्रश्न 24. हिन्दी को ......... लेख में संघ की आधिकारिक भाषा के रूप में परिभाषित किया गया है।
(a) 343

(b) 342

(c) 382

(d) 356

प्रश्न 25. प्रसिद्ध पुस्तक 'उर्वशी' के लेखक कौन है? 
(a) जय शंकर प्रसाद

(b) महादेवी वर्मा

(c) फणीश्वरनाथ

(d) रामधारी सिंह दिनकर

प्रश्न 26. म्यांमार को औपचारिक रूप से जाना जाता था–
(a) बर्मा

(b) रोहिंग्या

(c) रंगून 

(d) मालदीव

प्रश्न 27. रूस की राष्ट्रीय मुद्रा क्या है ? 
(a) रूबल

(b) डॉलर

(c) ज्लॉटी

(d) मक्क

प्रश्न 28. भारत के लिए पहला ओडीआई कैप्टन कौन था ?
(a) नवाब पटौदी

(b) सचिन तेंदुलकर

(c) अजित वाडेकर

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 29. निम्नलिखित में से कौन सा कर आयात पर लगाया जाएगा?
(a) आईजीएसटी 

(b) एसजीएसटी 

(c) सीजीएसटी 

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 30. निम्नलिखित में से कौन बंगाल के विभाजन का फैसला किया ? 
(a) लॉर्ड हार्डिग 

(b) लॉर्ड डलहौजी 

(c) लॉर्ड कैनिंग 

(d) लॉर्ड विलियम बेंटिंक

प्रश्न 31. महान संत मीराबाई किस राज्य में जन्मी थी?
(a) उत्तर प्रदेश 

(b) राजस्थान 

(c) बिहार 

(d) मध्य प्रदेश

प्रश्न 32. पेरियार राष्ट्रीय उद्यान किसके लिए प्रसिद्ध है–
(a) हाथी

(b) तेंदुआ

(c) शेर

(d) गेंडा

नोट्स-पेरियार राष्ट्रीय उद्यान केरल के इडुक्की जिले में है। राष्ट्रीय पार्क के रूप में इसकी घोषणा 1982 में की गई है। यह राष्ट्रीय उद्यान हाथी रिजर्व के लिए प्रसिद्ध है। पराम्बिकुलम अभ्यारण्य भी केरल में ही अवस्थित है। एक सींग वाले गैंडा के लिए काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान प्रसिद्ध है जो असम में अवस्थित है। जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान बाघों के लिए प्रसिद्ध है जो उत्तराखंड में स्थित है।

प्रश्न 33. यदि पृथ्वी के आसपास कोई वातावरण नहीं है, तो धरती के तापमान .............। 
(a) दिन के दौरान वृद्धि, रात के दौरान कम होगा

(b) बढ़ेगा

(c) घटता जायेगा

(d) दिन के दौरान कम, रात के दौरान बढ़ेगा

नोट्स- पृथ्वी का तापमान दिन में सूर्य के प्रकाश से गर्म होता है और सूर्य से आने वाली प्रकाश किरण का 34% भाग पृथ्वी के सतह से पुनः परवर्तित होकर अंतरिक्ष में चला जाता है और 14% भाग वातावरण के द्वारा अवशोषित कर लिया जाता है। वायुमंडल के अनुपस्थिति से प्रकाश किरण का बहुत बड़ा भाग पृथ्वी के सतह से परावर्तित होकर अंतरिक्ष में चला जाता है। इसलिए पृथ्वी के आस-पास वातावरण दिन का तापमान बहुत ज्यादा तथा रात का तापमान बहुत कम होता है।

प्रश्न 34. इनमें से कौन भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के रूप में कभी नहीं रहे है?
(a) पी. चिदम्बरम

(b) डॉ. मनमोहन सिंह 

(c) डॉ. सी. रंगराजन

(d) डॉ. बिमल जलान

नोट्स- RBI के 20वें गर्वनर के रूप में विमल जलान का कार्यकाल 1997-2003 रहा है। डॉ. सी रंगराजन का कार्यकाल 22 दिसम्बर 1992-1997 तक रहा RBI के गर्वनर के रूप में। इसके पहले 12 फरवरी 1982 से 20 अगस्त 1991 तक वे RBI के डिप्टी गर्वनर के रूप में कार्यरत थे। RBI गर्वनर के रूप में मनमोहन सिंह का कार्यकाल 15 सितम्बर 1982 से 15 जनवरी 1985 तक रहा।

प्रश्न 35. दांडी मार्च......... से शुरू हुआ।
(a) डांडी

(b) साबरमती

(c) द्वारका

(d) सूरत

नोट्स- 12 मार्च, 1930 को गाँधीजी अपने 78 समर्थकों के साथ साबरमती आश्रम से 385 किमी. दूर दांडी मार्च के लिए प्रस्थान किए लगभग 24 दिन बाद 5 अप्रैल, 1930 को दांडी पहुँचकर गाँधीजी ने समुद्र तट पर: नमक कानून को तोड़ा और उसके अगले दिन 6 अप्रैल, 1930 से गाँधीजी ने सविनय अवज्ञा आंदोलन प्रारंभ किया।

प्रश्न 36. भारत में सदाबहार क्रांति की किसने शुरुआत की?
(a) एमएस स्वामीनाथन

(b) वंदना शिवा

(c) अमर्त्य सेन

(d) इंदिरा गांधी

नोट्स- सदाबहार क्रांति की शुरूआत भारत में M.S स्वामीनाथन को माना जाता है। भारत में हरित क्रांति का कारण उच्च उपज वाली बीजो का प्रयोग था, जिससे अनाजो खासकर चावल, गेहूँ, मक्का के पैदावार में आशातीत बढ़ोत्तरी हुई सदाबहार क्रांति में जैव तकनीक और जैव उर्वरकों के प्रयोग पर विशेष बल दिया गया।

प्रश्न 37. इनमें से कौन सा वायु प्रदूषण का स्रोत नहीं है?
(a) बिजली संयंत्र

(b) ऑटोमोबाइल निकास

(c) लकड़ी का जलना

(d) विंडमिल

नोट्स- पवन से चलने वाले संयंत्र वायु को प्रदूषित नहीं करते हैं। इन संयंत्रों से किसी भी हानिकारक गैसों का उत्सर्जन नहीं होता हैजबकि ऑटोमोबाइल निकास से अनेक हानिकारक गैस जैसे कार्बन मोनोऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड, सल्फर डाइ ऑक्साइड और अन्य गैसों का उत्सर्जन होता है। ये वायु प्रदूषण के साथ-साथ मनुष्यों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर डालते हैं। लकड़ी के जलने से CO  गैस उत्सर्जित होता है। लगभग 1900 gm CO₂उत्सर्जित होता है 1000g लकड़ी के जलने से। बिजली संयंत्र में ऊर्जा प्राप्ति के लिए कोयला का इस्तेमाल किया जाता है और इससे कार्बन डाइऑक्साड, नाइट्रोजन ऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड जैसे गैस निकलते हैं। जिसके कारण अम्ल वर्षा होती है।

प्रश्न 38. राज्य सभा में अधिकतम.......... सदस्य हो सकते हैं।
(a) 250

(b) 245

(c) 260

(d) 275

नोट्स- राज्यसभा के अधिकतम सदस्यों की संख्या 250 है, जिसमें 12 सदस्यों को राष्ट्रपति मनोनित करते हैं। जो कला, विज्ञान, समाजसेवा और साहित्य क्षेत्र में ख्याति प्राप्त होते हैं। इस सदस्यों का कार्यकाल 6 वर्ष का होता है। प्रत्येक दो वर्ष के बाद 113 सदस्य नये मनोनित होते हैं। भारतीय संविधान अनुच्छेद 80 में राज्यसभा के गठन का वर्णन है।

प्रश्न 39. सभी राज्यों के मुख्य मंत्री .........के पदेन सदस्य हैं। 
(a) वित्तीय आयोग

(b) राष्ट्रीय विकास परिषद 

(c) नीति आयोग

(d) ये सभी

नोट्स- सभी राज्यों के मुख्यमंत्री राष्ट्रीय विकास परिषद् के सदस्य हैं। इसका स्थापना 6 अगस्त 1952 को हुआ। यह गैर संवैधानिक निकाय है इसका मुख्य कार्य योजनाओं का क्रियान्वयन करना है। K सथानम ने राष्ट्रीय विकास परिषद् को सुपर कैबिनेट की संज्ञा दिया है। नीति आयोग ( national Institution for transforming Indi(a) का स्थापना मंत्रिमंडल के प्रस्ताव पर 1 जनवरी, 2015 को किया गया है। प्रध नमंत्री इसके अध्यक्ष होते हैं तथा इसके एक उपाध्यक्ष तथा एक प्रमुख कार्यकारी अधिकारी का प्रावधान होता है। अनु 280 में वित्त आयोग का प्रावधान है। इनका कार्यकाल 5 वर्ष का होता है। इसमें एक अध्यक्ष तथा चार अन्य सदस्य होते हैं।

प्रश्न 40. भारत के रक्षा मंत्री कौन है?
(a) निर्मला सीतारमन

(b) राजनाथ सिंह

(c) सुषमा स्वराज

(d) मनोहर पर्रिकर

नोट्स- भारत के रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज एवं गृह मंत्री राजनाथ सिंह मंत्री के रूप में कार्यरत हैं। 

प्रश्न 41. भारत के किस राज्य में ग्राम पंचायत को हलका पंचायत के नाम से जाना जाता है?
(a) मणिपुर 

(b) सिक्किम 

(c) नागालैंड 

(d) जम्मू और कश्मीर

नोट्स-  ग्राम पंचायत को हल्का पंचायत के नाम से जम्मू-कश्मीर में जाना जाता है। इसमें 7 से 11 पंच और एक सरपंच होता है। जिसे जनता के द्वारा सीधे जाना जाता है। 

प्रश्न 42. यदि ग्रामीण महिलाएं अपने खाते को..... में खोलती हैं तो ग्रामीण महिलाएं महिला समृद्धि योजना का लाभ ले सकती है। 
(a) ग्रामीण पोस्ट कार्यालय 

(b) सभी राष्ट्रीयकृत बैंक 

(c) ग्रामीण विकास बैंक 

(d) ये सभी

प्रश्न 43. अक्सर हमारे कंप्यूटर सिस्टम पर वायरस द्वारा हमला किया जाता है, वायरस को पूर्ण रूप से क्या कहते हैं? 
(a) वाइटल इन्फॉर्मेशन रीसॉर्सिज अन्डर सीज

(b) वाइटल इम्पोर्ट रीडूस्ट अन्डर सीज 

(c) वाइटल इनपुट्स रीमूव्ड अन्डर सीज 

(d) वेरी इम्पॉर्टन्ट रीसॉर्सिज अन्डर सीज

नोट्स- Virus-Vital Information Resources under seige कम्प्यूटर अशुद्धियों को बग कहा जाता है। इन्टीग्रेटेड सर्किट का चिप पर सिलिकॉन का परत होता है। इन्टीग्रेटेड सर्किट का विकास J.S. क्लिबी ने किया।

प्रश्न 44. म्यूचुअल फंड और शेयर बाजारों के लिए बुनियादी नियामक प्राधिकरण ...........के साथ है।
(a) आरबीआई 

(b) एसइबीआई 

(c) बीएसई 

(d) एनएसई 

नोट्स- म्युच्अल फंड और शेयर बाजार पर नियंत्रण SEBI के द्वारा किया जाता है। SEBI - Security exchange board of India, मुख्यालय मुंबई, स्थापना 1983, 1992 में वैधानिक दर्जा प्राप्त हुआ। सेवी शेयर बाजार पर नियंत्रण के साथ-साथ निवेशक के हित का संरक्षण करता है। 

प्रश्न 45. 2018 फीफा विश्व कप के लिए योग्य कौन सा सबसे छोटा देश है? 
(a) आइसलैंड 

(b) फिनलैंड 

(c) आयरलैंड 

(d) फुजि 

नोट्स- 2018 का 21वाँ फीफा विश्व कप का आयोजन 2018 में रूप में किया गया। इसका आयोजन 14 जून से 15 जुलाई, 2018 को हुआ। इसमें 32 देश के टीमों भाग लेगी, उन देशों में आइसलैंड सबसे छोटा देश है।

प्रश्न 46. मानव खोपड़ी में कितने हड्डियां हैं?
(a) 10

(b) 16

(c) 22

(d) 8

नोट्स- मानव खोपड़ी में हड्डी की संख्या 8, चेहरा में हड्डी की संख्या 14, कान में हड्डी की संख्या 6 कणिका में हड्डी की संख्या 1 है। कुल मिलाकर हड्डी की संख्या कपाल में 14+6+8+1=29 है। मानव शरीर में पाये जाने वाली हड्डी की संख्या 206 तथा बच्चों में हड्डी की संख्या 300 है।

प्रश्न 47. "गीतावली" का लेखक कौन है?
(a) गोस्वामी तुलसीदास 

(b) रवीन्द्रनाथ टैगोर

(c) सूरदास

(d) कबीर

नोट्स- गीतावली के लेखक तुलसीदास हैं।
रविन्द्र नाथ टैगोर की रचना- चित्रांगदा, गीतांजलि, विसर्जन, गार्डनर गोरा, चाण्डालिका।
सूरदास की रचना- सूरसागर, नल-दमयन्ती, सूरसरावली ।
कबीर की रचना- बीजक, रमैनी, सबद ।

प्रश्न 48. किन श्रेणियाँ में मेरी क्यूरी ने दो अलग-अलग नोबेल पुरस्कार जीते ? 
(a) भौतिकी और रसायन शास्त्र 

(b) रसायन शास्त्र और चिकित्सा 

(c) भौतिकी और चिकित्सा 

(d) चिकित्सा और जीवविज्ञान

नोट्स- मैडम क्यूरी को 1903 में भौतिकी के लिए रेडियो सक्रियता की खोज के लिए और 1911 में शुद्ध रेडियम रसायन के निष्कर्षण के लिए नोबल पुरस्कार प्रदान किया गया। हरगोविन्द खुराना को 1968 में कृत्रिम जीन के संश्लेषण के लिए नोबल पुरस्कार प्रदान किया गया। 1979 में मदर टेरेसा को नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ।

प्रश्न 49. भारत के प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूनतम उम्र क्या है?
(a) 35

(b) 25

(c) 30

(d) 21

नोट्स- भारत के प्रधानमंत्री बनने की न्यूनतम उम्र 25 वर्ष है। और कार्यकाल 5 वर्ष का होता है। 

अनु. 74 ( 1 )- राष्ट्रपति के कार्यों को सहायता एवं सलाह देने के लिए एक मंत्रिपरिषद होगा, जिसका प्रधान प्रधानमंत्री होगा।

अनु. 75 ( 1 ) - लोकसभा में बहुमत दल के नेता को राष्ट्रपति प्रधानमंत्री नियुक्त करेगा।

अनु. 78- राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्री से मांगा गया कोई भी सलाह देने के लिए बाहय है।

प्रश्न 50. भारत में विशालतम उर्वरक उत्पादक कौन सा है ?
(a) इंडियन किसान फर्टिलाइजर कॉर्पोरेशन लिमिटेड

(b) राष्ट्रीय केमिकल्स एवं फर्टिलाइजर्स लिमिटेड‍ (आरसीएफ)

(c) ब्रह्मपुत्र वैली फर्टिलाइजर कारपोरेशन लिमिटेड

(d) गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर एड केमिकल्स लिमिटेड

प्रश्न 51. एक घोल से लाल लिटमस नीला होता है, इसकी पीएच मान क्या होने की संभावना है? 
(a) 7 से ज्यादा

(b) 4

(c) 5

(d) 6

प्रश्न 52. बीसीजी वैक्सीन........से सुरक्षा प्रदान करता है। 
(a) पोलियो 

(b) निमोनिया रोग

(c) डिप्थीरिया  

(d) क्षय

प्रश्न 53. जैव-रासायनिक चक्र को में भी जाना जाता है। 
(a) साइकल्स ऑफ मैटर 

(b) सेडीमेंटरी साइकल्स 

(c) गैसका चक्र के रूप

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 54. इनमें से कौन-सा विटामिन डी की कमी का लक्षण है?
(a) त्वचा और आँखों का पीला होना 

(b) पतला खून

(c) उंगलियों में महसूस करने की कमी 

(d) बच्चों में नरम हड्डियां

नोट्स- विटामिन D की कमी से हड्डी कमजोर हो जाती है। विटामिन D का रासयनिक नाम कैलिकैल्सिफेरॉल है। विटामिन D को हार्मोन विटामिन या Sunshine भी कहा जाता है। विटामिन D की कमी से बच्चों में रिकेटस तथा बड़ों में ऑस्टिओ मलेरिया नामक बीमारी होता है।

प्रश्न 55. पेट्रोलियम के फ्रॅक्शनल डिस्टिलेशन पर निम्न में से कौन सा प्राप्त नहीं होगा ? 
(a) कोयला गैस 

(b) परिफिने वैक्स 

(c) एस्फाल्ट 

(d) इनमें से कोई नहीं

नोट्स- पेट्रोलियम के प्रणाली आसवन के द्वारा होने वाले पदार्थ–

1. LPG, 2. पेट्रोल, 3. केरोसिन, 4. डीजल, 5. स्नेहक, 6. पेराफिन मोम इत्यादि है।

यदि द्रवों का क्वथनांक बिंदु का अंतर 30K से कम होता है तो Fractional distillation (प्रभाजी आसवन) का प्रयोग करता है तो आसवन विधि का प्रयोग कहते है।

प्रश्न 56. हरा पिग्मेंट जो सूर्य की रोशनी से ऊर्जा को फँसाने में सक्षम हैं।
(a) राइबोसोम

(b) एन्डोप्लास्मिक रेटिकुलुम 

(c) कोशिका दिवार

(d) क्लोरोप्लास्ट

नोट्स-  21 क्लोरोप्लास्ट जिसे हरा पिगंमेट कहा जाता है, जो पौधे के हरे भाग में पाया जाता है। जो सूर्य के प्रकाश में प्रकाश संश्लेषण की क्रिया को सम्पन्न करता है, जिससे पौधे अपना भोजन बनाते हैं। क्लोरोप्लासट में Ribosome, RNA तथा DNA पाया जाता है, इसलिए इसे कोशिका के अंदर कोशिका कहते है।

प्रश्न 57. विकास के रूप में परिभाषित किया गया है। 
(a) विविधताओं के साथ प्रजाति का इतिहास और विकास

(b) प्रजाति का इतिहास

(c) प्रजाति का विकास

(d) प्रजाति का प्रगतिशील इतिहास 

नोट्स- विभिन्न प्रकार के जैव विविधता के साथ प्रजाति का इतिहास को ही सम्मिलित रूप से विकास कहा जाता है। भारत का पश्चिमी घाट जैव-विविधता से पूर्ण है। लेकिन आज मानवीय कार्मो के द्वारा जैव विविधता का लगातार ह्रास हो रहा, जिनका संरक्षण करना आवश्यक है।

प्रश्न 58. निम्न बीमारियों में से किसका वैक्सीन नहीं है?
(a) पोलियो

(b) डेंगू

(c) टेटनस

(d) काल खांसी

प्रश्न 59. इनमें से कौन सी संशोधित जड़ है?
(a) आलू

(b) गाजर

(c) शकरकंद

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 60. निम्नलिखित में से कौन सा त्वचा के माध्यम से साँस लेता है–
(a) चूहा 

(b) मछली 

(c) कबूतर 

(d) मेढ़क

प्रश्न 61. मानव आंख में प्रवेश करने वाली प्रकाश की मात्रा निम्नलिखित में से किसके द्वारा नियंत्रित होती है–
(a) पुतली 

(b) आईरिस 

(c) कॉर्निया 

(d) रेटिना

प्रश्न 62. ग्रिड उप- स्टेशन पर,..........के नुकसान को कम करने के लिए वोल्टेज को बढ़ाया जाता है -
(a) प्रतिरोध

(b) धारा

(c) बिजली

(d) विद्युत ऊर्जा

प्रश्न 63. इसे कठोर बनाने के लिए सोने के साथ .........मिश्रित किया जाता है। 
(a) सीयू 

(b) एचजी 

(c) तांबा

(d) सी

प्रश्न 64. इनमें से कौन सा जीवाशम ईंधन नहीं है ?
(a) कोयला 

(b) एलपीजी 

(c) बायो गैस

(d) प्राकृतिक गैस

प्रश्न 65. लौंग एक है–
(a) सुखा हुआ फुल

(b) फल

(c) बीज

(d) बड़ी हुई जड़

प्रश्न 66. विटामिन सी की कमी के कारण कौन सी बीमारी होती है?
(a) रक्त की कमी 

(b) पीलिया 

(c) रिकेट्स 

(d) स्कर्वी

नोट्स- विटामिन C की कमी स्कर्वी, विटामिन C का रासायनिक नाम एस्कॉर्बिक एसिड है। विटामिन C का प्रमुख स्रोत हैं आँवला, विटामिन D की कमी से रिकेट्स होता है। विटामिन D का रासायनिक नाम कैलिकैल्सि फेरॉल है।
शरीर में खून के कमी से एनीमिया बीमारी होती है। विटामिन K रक्त को थक्का : बनाने में मदद करता है।

प्रश्न 67. पृथ्वी पर सबसे प्रचुर मात्रा में पाया जाने वाला धातु है -
(a) एल्युमीनियम 

(b) सोना 

(c) ताम्बा

(d) लोहा 

नोट्स- 8 तत्व भूपर्पटी का 98% भाग का निर्माण करती है।

O Si Al Fe Ca Na K Mg 0 - सबसे ज्यादा मात्रा में पाया जाने वाला तत्व है । ( 47% )

Si- सबसे ज्यादा मात्रा में पाया जाने वाला अर्धचालक है। (28%)

Al- सबसे ज्यादा मात्रा में पाया जाने वाला धातु होता है। (8%)

प्रश्न 68. सिरका के लिए रासायनिक नाम क्या है ?
(a) सिरका अम्ल 

(b) दुग्धअम्ल 

(c) मालिक अम्ल 

(d) टारटरिक अम्ल

नोट्स-  सिरका का रासयनिक नाम एसिटीक एसिड है, एसिटीक अम्ल का उपयोग खट्टे पदार्थ बनाने तथा एसिटेन बनाने के रूप में तथा विलायक के रूप में किया जाता है। लैक्टिक एसिड दूध में पाया जाता है । मौलिक एसिड- सेब, संतरे, गाजर, केला इत्यादि में पाया जाता है।

प्रश्न 69. कण अनियमित रूप से इसमें चलते हैं–
(a) चीनी 

(b) नाइट्रोजन 

(c) पानी 

(d) सूखा बर्फ

प्रश्न 70. सबसे ज्यादा C कंटेंट के साथ पाया जाने वाला कोयला है। 
(a) एन्थ्रेसाइट 

(b) पीट 

(c) लिग्राइट 

(d) बिटुमिनस

नोट्स- एन्थ्रासाइट कोयला में 86-95% कार्बन पाया जाता है। यह सबसे उच्च किस्म का कोयला होता है। इसका प्रयोग थर्मल पावर प्लांट में किया जाता है। बिटुमिनस कोयला में कार्बन की मात्रा 76-78% होता है। इसे घरेलू कोयला के नाम से भी जाना जाता है। लिग्नाइट कोयला में कार्बन की मात्रा 60-70% होता है। इसे Brown coal (भूरा कोयला) के नाम से जाना जाता है। पीट कोयला में कार्बन की मात्रा 40-50% होता है यह सबसे निम्न किस्म का कोयला होत है। 

प्रश्न 71. पुराणों में बैद्यनाथ मंदिर को.........इसके लिए उपयुक्त जगह कहा गया है।
(a) जन्म समारोह 

(b) शादी

(c) अंतिम संस्कार(श्री क्षेत्र)

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 72. लाल कॉरीडोर वो जिले हैं जो काफी...... अनुभव करते हैं? 
(a) नक्सली, माओवादी, उग्रवाद 

(b) उपजाऊ मिट्टी 

(c) गरीबी

(d) कुपोषण

प्रश्न 73. उलिहातू 'धरती अबा' का जन्मस्थान, झारखंड के.. ...... जिले में स्थित है। 
(a) चतरा 

(b) खूंटी 

(c) पाकुर 

(d) जामताड़ा 

प्रश्न 74. ........विकास की गति में तेजी लाने के लिए जापति की संकल्पना की गयी थी। 
(a) इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी 

(b) उद्योग प्रौद्योगिकी 

(c) इंटरनेट प्रौद्योगिकी 

(d) उद्योग परिवर्तन 

प्रश्न 75. भारत के किस गवर्नर जनरल ने इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स की स्थापना की थी ? 
(a) लॉर्ड हार्डिंग 

(b) लॉर्ड कर्जन 

(c) लार्ड इरविन 

(d) लॉर्ड डलहौजी

प्रश्न 76. धनबाद किस रेलवे क्षेत्र के अंतर्गत है? 
(a) पूर्वी मध्य रेलवे 

(b) दक्षिणी पूर्वी रेलवे 

(c) पूर्वी तट रेलवे 

(d) पूर्वी रेलवे

प्रश्न 77. तंतलोई गर्म पानी का झरना कहां स्थित है
(a) रांची 

(b) हजारीबाग 

(c) देवघर 

(d) दुमका

प्रश्न 78. रांची जिले में सबसे अधिक संख्या में कौन-सी जनजाति मिलती है? 
(a) असुर 

(b) मुंडा 

(c) हो 

(d) गोंडा

प्रश्न 79. सरायकेला कस्बा.......नदी के किनारे स्थित है।
(a) खरकाई

(b) उत्तरी कोयल

(c) स्वर्ण रेखा

(d) सोन

प्रश्न 80. राज्य की संथाल जनजाति कौन-सा कार्य करती है?
(a) चित्रकारी का 

(b) गाने बजाने का 

(c) मूर्ति बनाने का 

(d) बर्तन बनाने का

प्रश्न 81. सासा एक स्थान है, जहां मुंडा:–
(a) अपने पूर्वजों की अस्थियों को रखते हैं। 

(b) अपना भोजन रखते है 

(c) अपने पशुओं को रखते हैं 

(d) अपने आभूषणों का रखते हैं

प्रश्न 82. बोकारो में इस्पात कारखानों में आयरन ओर की आपूर्ति कहाँ से की जाती है? 
(a) नारप्वाहार खान 

(b) बेलडेलला खदानों

(c) कैंशार खान 

(d) बाबा बुदान खान

प्रश्न 83. अमानत नदी किसमे गिरती है? 
(a) उत्तरी कोयल नदी में 

(b) सोन नदी में 

(c) मयूराक्षी नदी में 

(d) स्वर्णरेखा नदी में

प्रश्न 84. इनमें से कौन सा झारखंड के कला रूप में से एक है?
(a) कांगड़ा

(b) मधुबनी

(c) तंजौर

(d) गंजू

प्रश्न 85. बोकारो, निम्न में से किस कंपनी का आवास नहीं है?
(a) जेपी ग्रुप

(b) कोल इंडिया लिमिटेड

(c) जिंदल स्टील

(d) ओएनजीसी

प्रश्न 86. बोकारो इस्पात संयंत्र.......... की सहायता से बनाया गया था।
(a) सोवियत संघ

(b) चीन

(c) यूके

(d) जर्मनी

प्रश्न 87. बोंगा किस कबीले के देवता हैं?
(a) मुंडा

(b) हो

(c) कोल

(d) ओरांव

प्रश्न 88. महेन्द्र सिंह धोनी का पैतृक जिला क्या है ?
(a) अल्मोड़ा 

(b) रांची 

(c) दुमका

(d) इलाहाबाद 

प्रश्न 89. हाल पूंहया को इसकी शुरूआत के रूप में माना जाता है?
(a) फसल कटाई

(b) जुताई

(c) गृहस्थी

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 90. खड़िया जनजाति की अनेक पारम्परिक मान्यताएं किस जनजाति से मिलती हैं? 
(a) द्रविड़ों से 

(b) भीलों से 

(c) मुण्डाओं से 

(d) इनमें से कोई नहीं 

प्रश्न 91. झारखण्ड में ढाल विद्रोह कब शुरू हुआ था?
(a) 1770 ई. में 

(b) 1768 ई. में 

(c) 1767 ई. में

(d) 1765 ई. में

प्रश्न 92. झारखंड में राष्ट्रपति शासन कितनी बार लगाया गया है? 
(a) दो बार 

(b) तीन बार

(c) एक बार

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 93. अपनी बेटी अपना धन योजना है–
(a) अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, बीपीएल लड़कियों के लिए

(b) केवल अनुसूचित जनजातियों की लड़कियों के लिए

(c) सभी लड़कियों के लिए 

(d) केवल बीपीएल लड़कियों के लिए

प्रश्न 94. झारखंड में सबसे ऊंचा स्थान कौन-सा है?
(a) पारसनाथ शिखर 

(b) बोराह शिखर 

(c) माउंट एटना 

(d) कंचनजंघा

प्रश्न 95. इस्लाम खान ने राजमहल से अपनी राजधानी को कहां स्थानांतरित कर दिया था ? 
(a) पलमाऊ 

(b) कोलकाता 

(c) पटना 

(d) ढाका

प्रश्न 96. 1857 के विद्रोह के दौरान रामगढ़ बटालियन का मुख्यालय कहां था? 
(a) राजमहल 

(b) रांची 

(c) हजारीबाग 

(d) जगदलपुर

प्रश्न 97. 2011 में झारखंड में कौन से राष्ट्रीय खेल का आयोजन किया गया था? 
(a) 35वें 

(b) 33वें 

(c) 34वें 

(d) 31वें

प्रश्न 98. कोरबा जनजाति की पंचायत को क्या कहते हैं:
(a) पहाड़ी  

(b) मैठारी

(c) दिहारिया

(d) बोंगा

प्रश्न 99. 1795 का मुंडा विद्रोह.........के नेतृत्व में था।
(a) विष्णु मानकी 

(b) बिरसा मुंडा 

(c) ताना भगत 

(d) भूखन सिंह

प्रश्न 100. 'मारार-गोमेका' के रूप में प्रसिद्ध कौन है?
(a) राजकुमार शुक 

(b) बुद्ध भगत

(c) कुंवर सिंह

(d) जयपाल सिंह 

प्रश्न 101. सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में से, झारखण्डअनुसूचित जनजाति जनसंख्या (जनगणना 2001) के मामले में कौन-से स्थान पर हैं?
(a) चौथा

(b) आठवां

(c) छठा

(d) नवां

प्रश्न 102. झारखंड में कई जगहें हैं जहां पर सीढीदार क्षेत्र हैं ताकि:-
(a) बारिश का पानी पूरी तरह से उपयोग किया जाता है

(b) एक क्षेत्र से दूसरो क्षेत्र तक पहुंच आसान हो सकती है

(c) क्षेत्र को एकीकरण से बचाया जा सकता है

(d) यह एक धार्मिक परं

प्रश्न 103. झारखंड के अठारह जिलों के बाद, चार नए जिलों का गठन किया गया है वो है :
(a) लातेहार, सिमडेगा, जामतारा, सरायकेला

(b) राजमहल, लातेहार, घाटशीला, रपुर चक्रष

(c) ढालभूम, रामगढ़, खूंटी, नगर उटारी 

(d) मधुपुर, सिमडेगा, बारही, सरायकेला 

प्रश्न 104. सराएकेला जिला किसका मक्का बन गया है? 
(a) शिक्षा का 

(b) कला और पेंटिंग का 

(c) कारीगरों का 

(d) संगीत और नृत्य का

प्रश्न 105.1831-33 का भूमिज विद्रोह इनके नेतृत्व में था:–
(a) गणपत राय 

(b) भूखन सिंह

(c) गंगा नारायण सिंह

(d) विश्वनाथ सहाय

प्रश्न 106. छत्र भगत, माया और देबिया 1913-14 के निम्न में से किस आन्दोलन के नेता थे? 
(a) मुंडा 

(b) मेलिन

(c) सरदार

(d) ताना भगत

प्रश्न 107. मंगल पांडे के नेतृत्व के अंतर्गत 1857 का विद्रोह कहाँ शुरू हुआ था?
(a) हजारीबाग

(b) डोरंडा

(c) गोड्डा

(d) राजमहल

प्रश्न 108. निम्न में से किस जनजाति में गोत्र प्रथा नहीं है?
(a) चेरो

(b) बिछिया

(c) बेड़िया

(d) सौरिया

प्रश्न 109. HECL, a Govt. PSU को.........में स्थापित किया था।
(a) 1958

(b) 1949

(c) 1942

(d) 1952

प्रश्न 110. कृषि में झारखण्ड का सर्वाधिक विकसित क्षेत्र कौन-सा है?
(a) हजारीबाग पठार का कृषि प्रदेश

(b) निचली स्वर्णघाटी क्षेत्र 

(c) रांची पठार का कृषि प्रदेश 

(d) उत्तर-पूर्वी सीमान्त कृषि प्रदेश 

प्रश्न 111. एक ही आकार के 8 लाल और 6 नीले गेंदे को एक अंधेरे कमरे में रखा जाता है जहां किसी भी गेंद के रंग का पता करना असंभव है। कितने न्यूनतम गेंदों को दिए गए 14 गेंदों से चुनना चाहिए ताकि वह यह सुनिश्चित हो सके कि उठाने वाले ने निश्चित रूप से 4 लाल और 3 नीले रंग की गेंदों को चुना है? 
(a) 7 

(b) 8 

(c) 9 

(d) 11

प्रश्न 112. श्रृंखला के गायब पद का पता लगाएं।
"3600, 1800, 600, .........,30,5"
(a) 300

(b) 120

(c) 90

(d) 150

प्रश्न 113. विषम विकल्प चुनें।
(a) यूरोप 

(b) दक्षिण अफ्रीका 

(c) एशिया 

(d) उत्तर अमरीका

प्रश्न 114. जोकर : सर्कस :: .......... : सिनेमा 
(a) पर्दा 

(b) खलनायक 

(c) थिएटर 

(d) पोस्टर

प्रश्न 115. अगर 23 जुलाई गुरुवार था, तो उसी वर्ष सितम्बर महीने को तीसरा रविवार किस तारीख को पड़ेगा?
(a) 15 सितम्बर 

(b) 17 सितम्बर 

(c) 19 सितम्बर 

(d) 20 सितम्बर 

प्रश्न 116. केवल 'BEAUTIFUL' शब्द में मिलने वाले अक्षरों से इनमें से कौन सा शब्द समूह नहीं बनाया जा सकता है ? 
(a) ALITE, LIFT 

(b) BELT, BEAST 

(c) FAULT, FUEL

(d) FEAT, BUILT 

प्रश्न 117. एक बहुराष्ट्रीय कंपनी के लिए एक नया प्रोजेक्ट मैनेजर चुनने के लिए मानदंड निम्नलिखित हैं
(i) यदि उन्होंने आईटी प्रबंधन में MBA किया है तो उम्मीदवार का चयन करें। यदि उनके पास किसी भी अन्य धारा में एमबीए है और 26 साल से कम उम्र के हैं, तो उसका मामला CTO को विचारार्थ भेजें।
(ii) यदि उम्मीदवार एमबीए नहीं है, लेकिन 12वीं और स्नातक में 90% या अधि क अर्जित किया है, तो उसे आगे विचारार्थ बने रहने के लिए एक परीक्षा लेनी होगी।
(iii) यदि कोई उम्मीदवार परियोजना प्रबंध न 5 या अधिक वर्षों का अनुभव रखता है, तो उसे चयिनत कर लिया। जाएगा, यदि अनुभव 3 साल से अधि क है लेकिन 5 साल से कम है, तो उम्मीदवार को आगे विचारार्थ होने के लिए एक परीक्षा देनी होगी।
(iv) अगर किसी उम्मीदवार ने 12वीं में 60% से कम अंक अर्जित किए हैं तो उन्हें कभी भी चयनीत नहीं करना चाहिए।
(v) अन्य सभी मामलों में उम्मीदवार को खारिज किया जाएगा।

हीना ने इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग की है। उसने अपने अकादमिक करियर में कभी भी 85% से अधिक अंक अर्जित नहीं किये। इस आवेदन पर क्या कार्रवाई होनी चाहिए?

(a) उसे चुन लें

(b) उसे परीक्षा लेने को कहें

(c) उसका केस CTO के पास भेजें 

(d) उसे अस्वीकार कर दें

प्रश्न 118. किसी कोड भाषा में: '023' का मतलब ‘bright and tasty'; '367' का मतलब ‘see bright spot’ और '618' का मतलब ‘spot are faint’ होता है। इनमें से कौन सा अंक ‘see' के लिए उपयुक्त किया गया है?
(a) 3

(b) 6

(c) 7

(d) 8

प्रश्न 119. मनुज कतार में 8वें स्थान पर खड़े हैं। यदि वह दो स्थान पीछे को खिसक जाये तो वह पीछे की ओर से गिने जाने पर 17वें स्थान पर होगा। कतार में कुल कितने लोग हैं? 
(a) 23 

(b) 26 

(c) 27 

(d) 28

प्रश्न 120. इस श्रृंखला का अगला पद ढूंढें।
"SHG, RIF, QJE, PKD,. 
(a) OLE 

(b) OLC 

(c) NMC 

(d) NLB

प्रश्न 121. विषम विकल्प चुनें? 
(a) पर्स 

(b) जैकेट 

(c) मौजे 

(d) टोपी

प्रश्न 122. श्रृंखला “7; 28; 65; 124;.. की अगली अवधि क्या होगी? "
(a) 143

(b) 217

(c) 624

(d) 626

प्रश्न 123. अगर एक दीवार घड़ी द्वारा दिखाया गया समय 3:25AM / PM है, तो उसके दर्पण छवि के अनुसार दिखाए गए समय क्या होगा?
(a) 8:35AM / PM 

(b ) 7:25AM / PM 

(c) 9:25AM/PM 

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 124. इनमें से किस शब्द की दर्पण छवि शब्द के समान ही होगी?
(a) MOON

(b) TUIT

(c) MOM

(d) BILL

प्रश्न 125. चार दोस्तों ललित, जुबेर, संकेत और राहिल चार अलग-अलग शहर पटना, शिमला, चेन्नई और श्रीनगर से हैं, पर जरूरी नहीं कि दिए गए क्रम में सेंटीमीटर में उनकी ऊंचाई 158, 163, 161, 160 है, जरूरी नहीं कि दिए गए क्रम में ललित न तो सबसे छोटा है ना सबसे बड़ा संकेत चेन्नई से नहीं है और ललित से 3 सेंटीमीटर लंबा है। जुबेर पटना से हैं और समूह में सबसे छोटा नहीं है। शिमला का निवासी लंबाई में सबसे छोटा है। चेन्नई से कौन है? 
(a) राहिल 

(b) संकेत 

(c) जुबेर 

(d) ललित

प्रश्न 126. सही धन की चुनें। 
उत्तर–(c) 

प्रश्न 127. अगली तस्वीर कौन सी होगी ?
उत्तर–(a) 

प्रश्न 128. अगर A+ B का मतलब A, B की मां है; A - B का मतलब A, B का भाई है। A %B का मतलब A, B का पिता है और Ax B का मतलब A, B की बहन है, निम्न में से कौन से विकल्प का मतलब 'A, B का भांजा' है? 
(a) B+A-C 

(b) Bx C + A 

(c) Ax Bx C 

(d) B-C+A 

प्रश्न 129. एक अनूठी घड़ी जो मिनट या घंटे की सुई के '5' के निशान की तरफ इशारा करते हुए अलार्म बजा देती है, वह 2:35AM और 5:20AM के बीच कुल कितनी बार अलार्म बजायेगी?
(a) 2 

(b) 3

(c) 4

(d) 5

प्रश्न 130. विश्व युद्ध 21 सितंबर 1939 को शुरू हुआ था। उस दिन सप्ताह का कौन सा दिन था ? 
(a) बुधवार 

(b) शनिवार 

(c) रविवार 

(d) शुक्रवार 

प्रश्न 131. प्रथम 60 प्राकृत संख्याओं को औसत कितना है? 
(a) 30.5

(b) 25.5

(c) 36.5

(d) 42.5

प्रश्न 132. राम, मोहन और शीला की आयु क्रमशः 13, 16(1/2) और 30 (1/2 ) वर्ष है। उनकी औसत आयु क्या है?
(a) 20 

(b) 16

(c) 17

(d) 19

प्रश्न 133. श्याम ने कुछ पैसा कुछ ब्याज पर उधार लिया, तीन साल के बाद कुल राशि 8000 रु. होगी। और पाँच वर्ष में यह 10000 रुपये होगा। तो ब्याज की दर क्या है ? 
(a) 15% 

(b) 24% 

(c) 18% 

(d) 20% 

प्रश्न 134. 16641 का वर्गमूल .......के बराबर है।
(a) 129

(b) 124

(c) 132

(d) 135

प्रश्न 135. 531441 का घनमूल.......... के बराबर है।
(a) 71 

(b) 81 

(c) 82 

(d) 83

प्रश्न 136. यदि क्रय मूल्य, विक्रय मूल्य का 95% है, तो लाभ का प्रतिशत कितना है?
(a) 5.26% 

(b) 4.26% 

(c) 5.13% 

(d) 4.13%

प्रश्न 137. यदि 2116 11.5 = 184, तो 21.16 + 0.115=?
(a) 0.184 

(b) 18.4 

(c) 1.84 

(d) 184

प्रश्न 138.5 अंकों की सबसे बड़ी संख्या, जो 12, 18, 21 और 28 में से प्रत्येक के द्वारा विभाज्य है
(a) 99792 

(b) 98792 

(c) 99279 

(d) 99790

प्रश्न 139. एक व्यक्ति एक वस्तु के मूल्य पर पहले 15% बढ़ाता है और तब 20% की छूट घोषित करता है। वास्तविक मूल्य पर सही छूट क्या है?
(a) 6%

(b) 8%

(c) 9%

(d) 7%

प्रश्न 140. अनुपात 7:5 का प्रतिशत रूप है
(a) 140%

(b) 14%

(c) 60%

(d) 20%

प्रश्न 141. ( 7.3 × 7. 3 - 2.9 x 2.9 ) / 10.2 × 4.4 का मान.............. है। 
(a) 1 

(b) 0.5 

(c) 10.2 

(d) 4.4 

प्रश्न 142. एक आयताकार क्षेत्र की एक भुजा 15 मीटर और विकर्ण 25 मीटर है। क्षेत्र का क्षेत्रफल ज्ञात करें। 
(a) 225 वर्ग मीटर 

(b) 250 वर्ग मीटर 

(c) 369 वर्ग मीटर 

(d) 300 वर्ग मीटर 

प्रश्न 143. यदि θ = tan⁻¹ (3/4), तो cosecθ  + tan θ = ?
(a) 29/12

(b) 5/12

(c) 5/3

(d) 1/4



प्रश्न 144. विजय ने एक पुस्तक, वास्तविक मूल्य से 30% कम मूल्य में क्रय की। उसने उसे खरीदी मूल्य से 30% लाभ पर बेच दिया। तो उसके द्वारा पुस्तक के वास्तविक मूल्य पर लाभ / हानि क्या थी?
(a) 9% हानि

(b) 9% लाभ

(c) 12% हानि

(d) 12% लाभ

प्रश्न 145. दो बेलनों के आधार की त्रिज्याओं का अनुपात 5:7 है, और उनकी ऊँचाई का अनुपात 3:5 है। वक्रपृष्ठ के क्षेत्रफल का अनुपात ज्ञात करें।
(a) 5:7 

(b) 4:7 

(c) 3:7 

(d) 6:7

प्रश्न 146. एक शंक्काकार तम्बू 4 लोगों के रुकने के लिए बनाया जाता है और प्रत्येक व्यक्ति को 9 वर्ग मीटर जगह और 64 घन मीटर श्राव्य के लिए हवा की जरूरत है। तो तम्बू की उर्ध्वाधन ऊँचाई ज्ञात करें
(a) 21.33 मीटर 

(b) 24.33 मीटर 

(c) 23.5 मीटर

(d) 25.5 मीटर 

प्रश्न 147. दो पांसों को एक साथ फेंकने में कुल 5 आने की प्रायिकता क्या है? 
(a) 1/36 

(b) 1/9 

(c) 1/6 

(d) 2/3

प्रश्न 148. दो पांसे एक साथ उछाले जाते हैं, अभाज्य संख्या के रूप में कुल स्कोर प्राप्त करने की संभावना क्या है?
(a) 5/12 

(b) 7/12 

(c) 1/12

(d) 7/5

प्रश्न 149. किसी वस्तु के लिखित मूल्य पर 15% की छूट देने पर विक्रय मूल्य 34 रुपये आता है। लिखित मूल्य पर 30% छूट देने पर विक्रय मूल्य क्या होगा?
(a) 27 रु.

(b) 21 रु.

(c) 28रु.

(d) 24 रु.

प्रश्न 150. एक वस्तु पर 12% की छूट, दूसरी वस्तु पर 14% की छूट के बराबर है। तो दोनों वस्तुओं के मूल्य हो सकते हैं
(a) 84 रु., 72रु. 

(b) 72 रु., 50 रु. 

(c) 45रु., 38 रु. 

(d) 77 रु., 64 रु.

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • BPSC Notes ————– Click Here
और नया पुराने

themoneytizer

inrdeal