JAC Board Solutions : Jharkhand Board TextBook Solutions for Class 12th, 11th, 10th, 9th, 8th, 7th, 6th

themoneytizer

झारखंड दारोगा नियुक्ति परीक्षा हल प्रश्न पत्र- 32

झारखंड दारोगा नियुक्ति परीक्षा हल प्रश्न पत्र- 32

                          दारोगा नियुक्ति 
सामान्य अध्ययन

बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर

प्रश्न 1. निम्नलिखित नदियों में से कौन सी नासिक पहाड़ियों से निकलती है और बंगाल की खाड़ी में आकर मिलती है?
(a) कृष्णा

(b) मोदावरी

(c) सतलुज

(d) कावेरी

नोट्स– गोदावरी दक्षिण भारत की प्रमुख नदी है। इसकी लं-1450km. है। इसे वृद्धगंगा आदि नामों से भी जाना जाता है।

प्रश्न 2. संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (UNESCO) बनाया गया -
(a) 24 अक्टूबर 1945

(b) 16 नवेम्बर 1945

(c) 16 अक्टूबर 1945

(d) 27 दिसम्बर 1945

नोट्स– UNESCO संयुक्त राष्ट्र का एक घटक निकाय है। इसका कार्य शिक्षा, प्रकृति, समाज, विज्ञान, संस्कृति तथा संचार के माध्यम से अंतराष्ट्रीय शांति को बढ़ावा देना है।

प्रश्न 3. ASEAN का मुख्यालय में स्थित है -
(a) जकार्ता, इंडोनेशिया

(b) काठमांडू, नेपाल

(c) वियना, ऑस्ट्रिया

(d) ब्रुसेल्स, बेल्जियम

नोट्स– ASEAN दस दक्षिण-पूर्व एशियाई राष्ट्रों का समूह है, जो आपस में आर्थिक विकास और समृद्धि को बढ़ावा देने और क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता कायम रखने का कार्य करता है।

प्रश्न 4. निम्न में से कौन सा संगठन पेट्रोलियम से संबंधित है?
(a) SWAPO

(b) FAO

(c) OECD

(d) OPEC

नोट्स– पेट्रोलियम उत्पादक 12 देशों का संगठन है। इसका मुख्यालय वियना है।

प्रश्न 5. जवाहरलाल नेहरू पुरस्कार के प्रथम प्राप्तकर्ता कौन थे?
(a) मार्टिन लूथर किंग जूनियर

(b) यू थांत

(c) नेल्सन मंडेला

(d) आँन्ग सैन सू की

नोट्स– यह संयुक्त राष्ट्र के तीसरे महासचिव थे।

प्रश्न 6. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) का कितने न्यायाधीशों द्वारा गठन किया गया है?
(a) 15

(b) 10

(c) 25

(d) 35

नोट्स– अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय नीदरलैण्ड के हेग शहर में स्थित है।

प्रश्न 7. कृष्णा नदी से निम्नलिखित किन राज्यों/संघ शासित प्रदेशों को लाभ हुआ है?
(a) आंध्र प्रदेश का दक्षिण-पूर्व भाग

(b) मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात

(c) महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश

(d) मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र

प्रश्न 8. मार्च 2017 में किसको MTNL के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था?
(a) ए.के. गर्ग

(b) नरेन्द्र कुमार यादव

(c) पी. के. पुरवार

(d) सुनील कुमार

नोट्स– MTNL का पूर्ण रूप Mahanagar Telecom Nigam Limited है।

प्रश्न 9. मार्च 2017 में मनोहर पर्रिकर के पद से इस्तीफा देने के बाद किसकी नियुक्ति नए रक्षा मंत्री के रूप में हुई थी ?
(a) अरुण जेटली

(b) सुषमा स्वराज

(c) राजनाथ सिंह

(d) स्मृति ईरानी

नोट्स– वर्तमान समय में निर्मला सीतारमण देश की रक्षा मंत्री है।

प्रश्न 10. दिसम्बर 2016 में फोर्ब्स पत्रिका द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत दुनिया की............सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
(a) सातवाँ

(b) छठा

(c) चौथा

(d) पाँचवाँ

नोट्स– इस रिपोर्ट में अमेरिका, चीन, जापान तथा जर्मनी क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा चतुर्थ स्थान पर है।

प्रश्न 11. जैसा कि 2017-18 के केन्द्रीय बजट में, कितने आगनबाड़ी केन्द्र विकसित करने और वंचित लोगों को रोजगार देने का घोषित किया गया है।
(a) 10 लाख

(b) 12 लाख

(c) 14 लाख

(d) 15 लाख

प्रश्न 12. 2017 ऑल इंग्लैंड ओपन पुरुष एकल खिताब किसने जीता?
(a) लिन डैन

(b) चेन लांग

(c) ली चोंग वेई

(d) चेन जिन

नोट्स–  इन्होंने चीन के शियूकी को फाइनल में हराकर यह खिताब जीता।

प्रश्न 13. निम्न में से कौन क्लोरोफ्लोरोकार्बन का उत्पादन नहीं करता है?
(a) एयर कंडिशनर

(b) डिओडोरेंट्स

(c) वाशिंग मशीन

(d) रेफ्रिजरेटर

नोट्स– ओजोन परत में हो रहे रिक्तिकरण का प्रमुख कारण क्लोरोफ्लोरोकार्बन (CFC) है।

प्रश्न 14. आबिद हुसैन समिति के मामले पर सहभागिता रही थी।
(a) वित्तीय समावेशन

(b) कर सुधार

(c) लघु उद्योगों में सुधार

(d) बजट सुधार

नोट्स– इसका गठन 1988 ई. में अर्थशास्त्री आबिद हुसैन की अध्यक्षता में किया गया।

प्रश्न 15. बाजार मूल्य पर शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद के बराबर है
(a) सकल राष्ट्रीय उत्पाद मूल्यह्रास

(b) सकल घरेलू उत्पाद - मूल्यह्रास

(c) सकल राष्ट्रीय उत्पाद - सब्सिडी

(d) सकल राष्ट्रीय उत्पाद + मूल्यह्रास

प्रश्न 16. राष्ट्रीय आय है-
(a) शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद – अप्रत्यक्ष कर + अनुदान 

(b) सकल राष्ट्रीय उत्पाद - प्रत्यक्ष कर

(c) सकल राष्ट्रीय उत्पाद - अप्रत्यक्ष कर

(d) शुद्ध राष्ट्रीय य उत्पाद + अप्रत्यक्ष कर + सब्सिडी

प्रश्न 17. 1857 के विद्रोह के बाद, बहादुर शाह जफर द्वितीय को गिरफ्तार किया गया और जेल में भेजा गया–
(a) रंगून

(b) सिंगापुर

(c) लंदन

(d) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह

नोट्स– यंगून का पुराना नाम रंगून है। जो म्यानमार में है।

प्रश्न 18. इनमें से कौन-सा विरल आबादी का क्षेत्र नहीं है?
(a) अटाकामा

(b) इक्रेटोरयिम क्षेत्र

(c) दक्षिण-पूर्व एशिया

(d) ध्रुवीय क्षेत्र

नोट्स– अन्य तीनों विकल्पों की तुलना में दक्षिण-पूर्व एशिया सघन आबादी क्षेत्र है।

प्रश्न 19. नवंबर 2015 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष के रूप में कौन चुने गए थे?
(a) आशीष नेहरा

(b) शशांक मनोहर

(c) मनीष पांडे

(d) के.एल. राहुल

नोट्स– ICC की स्थापना 15 जून 1909 ई. को हुई तथा इसका मुख्यालय संयुक्त अरब- 1- अमीरात स्थित दुबई में है। इसके वर्तमान अध्यक्ष पाकिस्तान के ज़हीर अब्बास है।

प्रश्न 20. आर्थिक स्वतंत्रता की सूची 2017 में भारत का क्या स्थान था ?
(a) 99वां

(b) 101 वां

(c) 150वां

(d) 143वां

नोट्स– इस सूची में हांगकांग पहले तथा उत्तर कोरिया अंतिम (108) पायदान पर रहे।

प्रश्न 21. किस टीम ने फरवरी 2017 में हॉकी इंडिया लीग का खिताब जीता था ?
(a) कलिंगा लांसर्स

(b) दबंग मुंबई

(c) यूपी विजार्ड्स

(d) दिल्ली वेवराइडर्स

नोट्स– इस खिताब की उपविजेता टीम दबंग मुंबई थी।

प्रश्न 22. बक्सर की लड़ाई कब लड़ी गई ?
(a) 1750

(b) 1756

(c) 1757

(d) 1764

प्रश्न 23. निम्नलिखित में से कौन सा भारत का सबसे लंबा राजमार्ग है?
(a) राष्ट्रीय राजमार्ग 27

(b) राष्ट्रीय राजमार्ग 48

(c) राष्ट्रीय राजमार्ग 52

(d) राष्ट्रीय राजमार्ग 44

नोट्स– यह उत्तर में श्रीनगर से आरम्भ होकर दक्षिण में कन्याकुमारी में समाप्त होता है। लं. 3,745Km. है। 

प्रश्न 24. जापान के फुकुओका पुरस्कार 2016 से किस को सम्मानित किया गया है?
(a) रजनीकांत

(b) ए. आर. रहमान

(c) रामचन्द्र गुहा

(d) आशा भोसले

नोट्स– हिन्दी फिल्मों के प्रसिद्ध संगीतकार हैं।

प्रश्न 25. 2017-18 के केन्द्रीय बजट 2017-18 में उल्लेखना के अनुसार भारत में दो नए एम्स स्थापित किए जाएंगे। एक राज्य झारखण्ड है, दूसरा कौन सा है?
(a) महाराष्ट्र

(b) गुजरात

(c) कोलकाता

(d) बैंगलोर

प्रश्न 26. संयुक्त राज्य अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्स में मार्च 2017 मे छ: देशों से उत्प्रवास पर प्रतिबंध लगा दिया। किस देश को उस सूची से बाहर रखा गया, जो पहले प्रतिबंधि त देशों की सूची में शामिल था ?
(a) सीरिया

(b) लीबिया

(c) इराक

(d) ईराक

नोट्स– यह पश्चिमी एशिया में स्थित एक जनतांत्रिक देश है जहाँ के लोग मुख्यतः मुस्लिम है । इराक की राजधानी बगदाद का पुराना नाम मेसोपोटामिया है।

प्रश्न 27. निम्न में से कौन सा देश जी-15 के विकाशील देशों का सदस्य नहीं है?
(a) मिस्र

(b) तुर्की

(c) भारत

(d) ब्राजील

नोट्स– यह यूरेशिया में स्थित देश है जिसकी राजधानी अंकारा है।

प्रश्न 28. भारत में निम्न नदियों में से कौन सा सबसे बड़ा नदी बेसिन है ?
(a) सिंधु

(b) गंगा

(c) ब्रह्मपुत्र

(d) कृष्णा

नोट्स– यह भारत की सबसे महत्वपूर्ण नदी है।

प्रश्न 29. संविधान सभा की पहली बैठक की अध्यक्षता–
(a) राजेन्द्र प्रसाद

(b) डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा

(c) जवाहरलाल नेहरू

(d) सरदान वल्लभभाई पटेल

नोट्स– इन्हें संविधान सभा का अस्थायी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

प्रश्न 30. अढाई दिन का झोपड़ा एक है–
(a) मस्जिद

(b) मीनार

(c) मकबरे

(d) संग्रहालय

नोट्स– यह अजमेर (राजस्थान) में स्थित है।

सामान्य विज्ञान

प्रश्न 31. एक पिंड इन विभिन्न तरीकों से 3 मीटर की दूरी तक खिसकता है। सबसे अधिक कार्य किस मामले में होगा
(a) जब एक नीचे को जाती समतल सतह पर धक्का दिया

(b) जब ऊर्ध्व दिशा में ऊपर उठाया

(c) जब चिकने रोलर को धक्का दिया

(d) जब एक समतल सतह पर समानांतर दिशा में धक्का दिया

नोट्स– दिए गए विकल्प में सबसे अधिक कार्य जब वस्तु को ऊर्ध्व उठाया जायेगा तो तब होगा।

प्रश्न 32. एक कार सीधी सड़क पर एक ही गति से जा रही है, तब–
(a) कार पर किया गया काम असीमित है

(b) कार पर किया गया काम शून्य से बराबर है

(c) कार पर किया जाने वाला काम गुरुत्वाकर्षण की संभावित ऊर्जा का एक उपाय है

(d) कार पर किए गए कार्य का पता नहीं चल पाया

नोट्स– एक कार सीधी सड़क पर एक ही गति से जा रही है, तब कार पर किया गया काम शून्य के बराबर होगा।

प्रश्न 33. एक उड़ने वाले हवाई जहाज में होता है–
(a) केवल संभावित ऊर्जा

(b) केवल गतिज ऊर्जा

(c) संभावित व गतिज ऊर्जा दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

नोट्स– एक उड़ने वाले हवाई जहाज में संभावित (Potential) और गतिज ऊर्जा दोनों होते।

प्रश्न 34. तापमान के बढ़ने पर पदार्थ की सघनता, सामान्यतः यह होती है
(a) बढ़ती है

(b) घटती है

(c) पहले बढ़ता है फिर घटता है

(d) पहले घटता है फिर बढ़ता है

नोट्स– तापमान के बढ़ने पर पदार्थ की सघनता, सामान्यतः घटती है। क्योंकि तापमान बढ़ने से पदार्थ ठोस से द्रव अवस्था में परिवर्तित हो जाता है। जैसा कि हम जानते है कि ठोस की अपेक्षा द्रव एवं गैस कम सघन होता है।

प्रश्न 35. इम्पल्स इसे कहते हैं–
(a) एक अदिश मात्रा

(b) एक सदिश मात्रा

(c) न तो एक स्केलर और न ही एक

(d) कभी एक स्केलर और कभी एक वेक्टर

नोट्स– Impulse (आवेग) - जब कोई बड़ा बल किसी वस्तु पर थोड़े समय के लिए कार्य करता है, तो बल तथा समय-अंतराल के गुणनफल को उस बल का आवेग कहते हैं। आवेग = बल x समय अंतराल = संवेग में परिवर्तन यह एक सदिश राशि है।

प्रश्न 36. एक लंबी कूद वाला कूदने से पहले दौड़ता है, क्योंकि
(a) वह लंबी दूरी तय करता है

(b) वह गति संरक्षण पर ध्यान देता है

(c) वह दौड़कर ऊर्जा अर्जित करता है

(d) वह गति पकड़ता है

नोट्स– एक लंबी कूद वाला कूदने से पहले दौड़ता है क्योंकि वह गति पकड़ता (Gain) Movement) है।

प्रश्न 37. जब पानी को 0°C पर गर्म किया जाता है, तो इसका वॉल्यूम होगा
(a) बढ़ता है

(b) 4°C तक कम होता है

(c) वहीं बना रहेगा

(d) पहले बढ़ता है फिर घटता है

नोट्स– जब पानी को 0°C पर गर्म किया जाता है, तो इसका आयतन 4°C तक कम होता है क्योंकि 4°C पर पानी का घनत्व अधिक होता है। d = m/v अर्थात् d बढ़ने से v घटेगा और v के बढ़ने से d घटेगा। 

प्रश्न 38. एक फोटो सेल प्रकाश की ऊर्जा को इसमें बदलता है
(a) रासायनिक ऊर्जा

(b) विद्युत ऊर्जा

(c) उष्ण ऊर्जा

(d) यांत्रिक ऊर्जा

प्रश्न 39. इनमें से किन क्रियाकलाप से एक चुम्बक अपना चुम्बकत्व खो देता है?
A. पीटने
B. गर्म करने से
C. बक्से में रखने से
(a) केवल A और B

(b) केवल A और C

(c) केवल B और C

(d) सभी A, B और C

प्रश्न 40. दो सूक्ष्मजीव जो कि सामान्यतौर पर (बडिंग) नवोदित से अस्वाभाविक पुनरूत्पादन करते हैं
(a) अमीबा और पैरामीसियम

(b) हाइड्रा और खमीर

(c) खमीर और स्पायरोग्रा

(d) हाइड्रा और पैरामीसियम

प्रश्न 41. किसी भोजन के नमूने में प्रोटीन की जांच के लिए हम थोड़े से पानी में एक छोटे सैंपल को मिलाकर कॉपर सल्फेट की 2-3 बूंदे डाल देते हैं। इस तरह हम सोडियम हाइड्रोऑक्साइड की 10 बूंदे डाले देते हैं। मिश्रण में कौन सा रंग प्रोटीन की मौजूदगी बताता है।
(a) गहरा हरा

(b) नारंगी

(c) गहरा पीला

(d) बैंगनी या वायलेट

प्रश्न 42. इनमें से कौन सी गैसें एसिड रेन (वर्षा) नहीं बनाती ?
(a) सल्फर डाइऑक्साइड

(b) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड

(c) कार्बन डायऑक्साइड

(d) नाइट्रस ऑक्साइड

नोट्स– CO₂ गैस वर्षा के लिए जिम्मेदार नहीं है। अम्लीय वर्षा के लिए मुख्य रूप स SO₂, NO₂ तथा N₂O जिम्मेदार है।

प्रश्न 43. शरीर में आपको कहाँ पर ट्राइक्यूपिड वाल्व और मिट्ल वाल्व मिल सकते हैं?
(a) फेफड़े

(b) प्रारंभिक नली

(c) हृदय

(d) गुर्दे

नोट्स– हृदय के दायें आलिंद (right auricle) एवं दायें निलय (Right Ventricle) के बीच त्रिवलनी कपाट (tricusnid Value) होता बायें आलिंद (Left auricle) एवं बायें निलय (Left auricle) के बीच द्विवलनी कपाट (Biscupid) होता है।

प्रश्न 44. तांबे की एक गोलाकार डिस्क के बीच में एक सममित छिद्र है। यह डिस्क एक समान रूप से गर्म होती है। छिद्र का डायमीटर होगा
(a) बढ़ता है

(b) घटता है

(c) वहीं बना रहेगा

(d) अनिश्चित हो जाता है

प्रश्न 45. शरीर का तापमान 1°C तक बढ़ाने लिए अपेक्षित गर्मी की मात्रा को..............कहा जाता है
(a) गुप्त ऊष्मा

(b) विशिष्ट ऊष्मा

(c) थर्मल क्षमता

(d) इनमें से कोई नहीं

नोट्स– शरीर का तापमान । डिग्री से. तक बढ़ाने के लिए अपेक्षित गर्मी की मात्रा को 'धर्मल क्षमता' कहा जाता है।

प्रश्न 46. यदि तापमान को °C से °F में बदला जाता है तो विशेष गर्मी की न्यूमरल वैल्यू क्या होगी
(a) बढ़ती है

(b) घटती है

(c) अपरिवर्तनीय रहती है

(d) कुछ भी नहीं कहा जा सकता

प्रश्न 47. फूल का कौन सा भाग परिपक्व होने पर बीज बन जाता है?
(a) अंडाशय

(b) बीजाणु

(c) मादा नर के साथ संलयन कर युग्मक बनाती है

(d) पोलेन्स

नोट्स– फूल का बीजाणु (Ovule) परिपक्व होने पर बीज बनता है।

प्रश्न 48. जब अवतल एक अवतल दर्पण के फोकस पर होता है, तो छवि का निर्माण होता है –
(a) केन्द्र

(b) वक्रता के केन्द्र

(c) केन्द्र में

(d) अनंत

नोट्स– जब एक वस्तु अवतल दर्पण के फोकस पर रहता है तो उसका प्रतिबिंब अनंत पर बनता है। वस्तु की तुलना में प्रतिबिंब का आकार बहुत बड़ा तथा प्रतिबिंब की प्रकृति उल्टा वास्तविक होता है।

प्रश्न 49. केरोसीन कोक से अधिक तेजी से जलता है क्योंकि
(a) इसमें कोक से ज्यादा ऑक्सीजन है

(b) यह एक तरल हाइड्रोकार्बन है

(c) इसमें कम ईंधन तापमान है

(d) कोई भी नहीं

नोट्स– केरोसिन कोक से अधिक तेजी से जलता है क्योंकि इसमें कम ईंधन तापमान (Low ignition tempreture ) है ।

प्रश्न 50. निम्नलिखित में से कौन से आवृत्ति स्पष्ट रूप से मानव कान के लिए श्रव्य है ?
(a) 30 हर्ट्ज

(b) 30,000 हर्ट्ज

(c) 300 हर्ट्ज

(d) 3000 हर्ट्ज

नोट्स– हमारी कान 20 Hz से 20000 Hz के बीच की आवृति वाली तरंग को सुन सकती है। अतः दिए गए विकल्प में 30,000 Hz को हमारे कान द्वारा नहीं सुना जा सकता है।

झारखण्ड संबंधित ज्ञान

प्रश्न 51. झारखण्ड में लोकसभा क्षेत्रों की कुल संख्या........... है।
(a) 12

(b) 14

(c) 13

(d) इनमें से कोई नहीं

नोट्स– पश्चिमी सिंहभूम झारखण्ड का सबसे बड़ा तथा चतरा झारखण्ड का सबसे छोटा संसदीय क्षेत्र है।

प्रश्न 52. निम्नलिखित में से कौन अनुसूचित जनजाति आरक्षित विधानसभा क्षेत्र नहीं है?
(a) सिमडेगा

(b) लातेहार

(c) देवघर

(d) खूंटी

नोट्स– यह संथाल परगना प्रमंडल में स्थित एक जिला है। जिसकी स्थापना 1963 में हुई थी।

प्रश्न 53. लातेहार जिले का भौगोलिक क्षेत्रफल कितना है?
(a) 4651 वर्ग किमी

(b) 3651 वर्ग किमी

(c) 3742 वर्ग किमी

(d) 4742 वर्ग किमी

नोट्स– पलामू प्रमंडल में स्थित लातेहार जिले का गठन 2001 ई. में किया गया जो पूर्व में पलामू जिले का एक भाग था।

प्रश्न 54. बरहैत घाटी झारखण्ड के निम्नलिखित जिलों में से किस जिले में स्थित है?
(a) साहिबगंज

(b) दुमका

(c) देवघर

(d) धनबाद

नोट्स– बरहैत साहेबगंज जिले में स्थित है जिसका संथल विद्रोह के प्रभेद सिद्धो कानों से विशेष संबंध है।

प्रश्न 55. किस वर्ष में लोहरदगा को जिले का दर्जा मिला?
(a) 1981

(b) 1983

(c) 1991

(d) 1993

नोट्स– हर वर्ष लोहरदगा में स्थापना दिवस के अवसर पर शंख महोत्सव मनाया जाता है।

प्रश्न 56. निम्नलिखित में से किन दो राज्यों के साथ झारखण्ड अपनी पश्चिमी सीमाओं को साझा करता है?
(a) ओडिशा, पश्चिम बंगाल

(b) छत्तीसगढ़, ओडिशा

(c) उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़

(d) उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल

नोट्स– राज्य के उत्तर पश्चिमी भाग में स्थित गढ़वा जिला एकमात्र ऐसा जिला है जो तीन राज्यों बिहार, उत्तर प्रदेश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ को भी स्पर्श करता है।

प्रश्न 57. निम्नलिखित जिलों में से कौन सा जिला किसी भी पड़ोसी राज्य के साथ अपनी सीमाओं को साझा नहीं करता है
(a) पूर्वी सिंहभूम

(b) गुमला

(c) सिमडेगा

(d) खूंटी

नोट्स– लोहरदगा तथा खूँटी राज्य के दो ऐसे जिले हैं जो किसी भी राज्य के साथ अपनी सीमा को स्पर्श नहीं करते हैं।

प्रश्न 58. केसो, अकटो, गुरिओ, गुखाणा नदी नदी...........की मुख्य उपनदियाँ हैं।
(a) बराकर

(b) कोयेना

(c) शंख

(d) बोकारो

नोट्स– बराकर, दामोदर की सहायक नदी है। जिसका उद्गम छोटानागपुर का पठार है एवं इस नदी पर तिलैया, मैथन एवं पंचेत प्रमुखा बांध स्थित है।

प्रश्न 59. जामताड़ा, झारखंड का एक जिला है, जिसे........... से पृथक करके बनाया गया है।
(a) दुमका

(b) गिरिडीह

(c) देवघर

(d) धनबाद

नोट्स– 1855 ई. में निर्मित दुमका जिले से अलग होकर 2001 ई. में जामतारा जिले का निर्माण किया गया।

प्रश्न 60. झारखण्ड सरकार ने किसानो की आय को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निर्धारित समय सीमा वर्ष..............
(a) 2025

(b) 2023

(c) 2021

(d) 2022

प्रश्न 61. JHASCOLAMPF का गठन किस वर्ष में किया गया था ?
(a) 2001

(b) 1965

(c) 1963

(d) 2002

नोट्स– JHASCOLAMPF का पूर्ण रूप- Jharkhand State Co-operative Lac Marketing & Procurement Fedration है।

प्रश्न 62. DDUGJY का पूर्ण रूप क्या है ?
(a) दीनदयाल उपाध्याय ग्राम जीवन योजना

(b) दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण जीवन योजना

(c) दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना

(d) दीनदयाल उपाध्याय गण जन योजना

नोट्स– इस योजना की शुरूआत 25 जुलाई 2015 को पटना में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गयी।

प्रश्न 63. ताना भगत विकास प्राधिकरण की स्थापना के लिए वर्ष 2017-18 के अपने बजट में झारखण्ड सरकार द्वारा कितनी राशि (रु. में) आवंटित की गई है?
(a) 5 करोड़

(b) 10 करोड़

(c) 15 करोड़

(d) 20 करोड़

प्रश्न 64. हुंडरू जल प्रपात के जल का प्रवाह.......... नदी से है।
(a) खरकाई

(b) स्वर्णरेखा

(c) दामोदर

(d) कोयल

नोट्स– बूढ़ाघाघ के पश्चात यह झारखण्ड का दूसरा सबसे ऊँचा जलप्रपात है जो राँची जिले में स्थित है। इसकी ऊँचाई 98 मीटर (32 फीट) है।

प्रश्न 65. ज्यूबिली पार्क किस शहर में स्थित है?
(a) जमशेदपुर

(b) रांची

(c) धनबाद

(d) रामगढ;

नोट्स– जमशेदपुर में स्थित जुबली पार्क को मैसूर के वृंदावन गार्डन की तर्ज पर बनाया गया है। है। यह 300 एकड़ में विस्तृत है।

 प्रश्न 66. सेंदरा क्या है?
(a) लोक नृत्य

(b) स्थानीय मदिरा

(c) वार्षिक सामूहिक शिकार

(d) लोक गीत

नोट्स– यह वार्षिक सामूहिक शिकार पर्व है जो दलमा पहाड़ी की तलहटियों में आयोजित होता है।

प्रश्न 67. टूसू महोत्सव निम्नलिखित त्योहार में से किसके साथ मनाया जाता है?
(a) होली

(b) मकर संक्रांति

(c) दीवाली

(d) नाग पंचमी

नोट्स– यह फसल कटाई से संबंधित त्यौहार है।

प्रश्न 68. "द ग्रामेटिकल कंस्ट्रक्शंस ऑफ द हो लैंग्वेज" का प्रकाश वर्ष..........में हुआ था।
(a) 1856

(b) 1849

(c) 1840

(d) 1877

नोट्स– इस पुस्तक का प्रकाशन 1840 ई. में लेफ्टिनेंट रिचर्ड टिकेल के द्वारा आरम्भ किया गया।

प्रश्न 69. इस्को गुफाएं.............में स्थित हैं।
(a) बोकारो

(b) पलामू

(c) रांची

(d) हजारीबाग

नोट्स– यह हजारीबाग के बड़कागांव प्रखंड में स्थित है तथा झारखण्ड के इतिहास की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान है।

प्रश्न 70............जनजाति में ग्राम के मुखिया को "मुकद्दम" बोला जाता है।
(a) गोंड

(b) भील

(c) असुर

(d) बैगा

नोट्स– यह जनजाति पलामू क्षेत्र में पायी जाती है जो बाघ को पवित्र मानती है।

प्रश्न 71. आल्हा ऊदल..........जनजाति के नायक व्यक्तित्व हैं। 
(a) गोंड

(b) असुर

(c) बंजारा

(d) हो

नोट्स– ये सर्वाधिक संथाल परगना क्षेत्र में निवास करते हैं। इस जनजाति में आलहा- उदल की वीरगाथा के गीत भी गाए जाते हैं।

प्रश्न 72. बठूड़ी जनजाति को...........भी बोला जाता है।
(a) सिंगाबोंगा

(b) देहरी

(c) भूमिज

(d) हड़िया

नोट्स– ये पूर्वी सिंहभूम में निवास करते हैं। इसका उपनाम चुहाड़ है।

प्रश्न 73. शाहपुर किला............. के द्वारा बनाया कराया था।
(a) गोपाल राव

(b) हेमंत राव

(c) गजघंट राय

(d) फनी मुकुट राय

नोट्स– पलामू जिले में कोयल नदी के तट पर स्थित शाहपुर चाँदनी किले का निर्माण 1765-70 में चेरो वंशीय राजा गोपाल राय ने कराया था।

प्रश्न 74. झारखण्ड में बसे इकलौते एंग्लो-इंडिय गाँव का नाम.............. है। 
(a) डेल्टनगंज

(b) मैकलुस्कीगंज

(c) मेकलियोडगंज

(d) दार्जीलिंग

नोट्स– यह राँची जिले में स्थित है।

प्रश्न 75. वाद्य यंत्र थाला को............द्वारा तैयार किया जाता है।
(a) लोहा

(b) एल्युमीनियम

(c) कांसा

(d) निकल

नोट्स– यह ताँबा तथा टिन का मिश्रधातु है।

प्रश्न 76. दशहरा में निम्नलिखित में से कौन-सा नृत्य शिक्षक और छात्र दोनों द्वारा एक साथ किया जाता है?
(a) दोंगेड

(b) बाहा

(c) दोहा

(d) दसंय 

नोट्स– यह नृत्य संथाल जनजाति में अत्यधिक प्रचलित है।

प्रश्न 77. ढाका, मेमन सिंह और कोलकाता के क्रांतिकारी किस स्थान पर छुपकर गुप्त प्रचार करते थे?
(a) रामगढ़

(b) रांची

(c) भागलपुर

(d) जमशेदपुर

नोट्स– जमशेदपुर को टाटानगर भी कहा जाता है। इसका पुराना नाम साकची है।

प्रश्न 78. भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 26 अगस्त 1942 को देवघर में चली गोली से शहीद होने वाले व्यक्ति थे।
(a) अशर्फी लाल

(b) शेख भिखारी

(c) अहमद हुसैन

(d) हरि मिश्रा

नोट्स– इनका पूरा नाम अशर्फी लाल कसेरा था।

प्रश्न 79. मुगल बादशाह अकबर के किस सेनापति के नेतृत्व में मुगल सेना ने 1585 में: छोटानागपुर खास के नागवंशी शासक मधुकरण शाह (मधु सिंह) पर आक्रमण किया, उसे हराया तथा उसे मुगलों का अधीनस्थ बनाया ?
(a) अबू फजल

(b) अली अजमी

(c) शहबाज खान कम्बू

(d) खुदा बख्श

प्रश्न 80. बुलु इमाम किस जनजाति लोक कला से सम्बंधित है?
(a) घटवारी

(b) जनानी झूमर

(c) भीतिचित्र

(d) सोहराई और कोहबर

नोट्स– बुलु इमाम को सन् 2011 में लंदन में गांधी अंतर्राष्ट्रीय शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

मानसिक क्षमता जाँच

प्रश्न 81. फाटो में एक लड़का की ओर इशारा करते हुए सरिता ने कहा, "वह नेहा की मां है जिसका पिता मेरा बेटा है" सरिता का फोटो में उस लड़की से क्या संबंध है?
(a) मां

(b) आंटी

(c) चचेरी बहन

(d) इनमें से कोई नहीं

नोट्स– नेहा की माँ सरिता की पोती हुई।

प्रश्न 82. दिए गए शब्दों को अकारादि क्रम से लगाए और जो शब्द अंत में आता हो उस पर निशान लगाएं।
(a) छोड़ देना

(b) उकसाना

(c) जमा करना मिनट की शुरूआत में पाँच

(d) बरी करना

प्रश्न 83. एक बंदर हर मीटर चढ़ता है और तब अगली बार चढ़ता शुरू करने से पहले अगले मिनट वह दो मीटर वापस फिसल जाता है। यदि वह अपनी चढ़ाई प्रातः 8:00 बजे शुरू करता है तो वह जमीन से 17 मीटर ऊपर रखे गए फ्लैग को किस समय सबसे पहले छुएगा ?
(a) प्रात: 08:10:00

(b) प्रात: 08:06:00

(c) प्रात: 08:09:00

(d) प्रात: 08:12:00

नोट्स– बंदर 2 मिनट में 3 मीटर चढ़ पाता है। वह 8 मिनट में 12 मीटर चढ़ पायेगा और अगले मिनट में 17 चढ़ जायेगा। लगा समय = 08 : 09:00am

प्रश्न 84. एक घड़ी में 8 बजकर 12 मिनट का समय हुआ है। यदि एक दर्पण को घड़ी के सामने रखा जाए, तो प्रतिबिंब में नजर आने वाला समय क्या होगा?
(a) 4:12

(b) 4:24

(c) 3:48

(d) 4:48

प्रश्न 85. एक शहर में 40% व्यस्क निरक्षर हैं जबकि 85% बच्चे साक्षर हैं। यदि व्यस्क और बच्चों का अनुपात 2:3 है, तो कितनी प्रतिशत आबादी साक्षर है?
(a) 20%

(b) 25%

(c) 50%

(d) 75%

प्रश्न 86. शतरंज की एक प्रतियोगिता में सभी 6 खिलाड़ी हर दूसरे खिलाड़ी के साथ एक-एक बार खेलेंगे। प्रतियोगिता में कितने मुकाबले खेले जाएंगे?
(a) 36

(b) 30

(c) 15

(d) 12

प्रश्न 87. अनुज सूर्य की ओर पीठ रखते हुए चल रहा है। कुछ समय बाद, वह बाईं ओर मुड़ता है फिर दाईं ओर मुड़ता है और फिर एक बार बाईं और मुड़ता है। वह अब किस दिशा में जा रहा है?
(a) उत्तर या दक्षिण

(b) पूर्व या पश्चिम

(c) उत्तर या पश्चिम

(d) दक्षिण या पश्चिम

प्रश्न 88. यदि '+' का अर्थ 'x', '–' का अर्थ '+', ‘÷' का अर्थ '–' तथा '×' का अर्थ '+' हो, 16+4×8–4÷12=?
(a) 84

(b)–2

(c) 2

(d) 0

प्रश्न 89. किन दो गणितीय संक्रियाओं को आपस में परस्पर बदलने पर समीकरण सही हो जाएगा?
49÷7×2–19+3 = –48
(a) + तथा ×

(b) + तथा ÷

(c) × तथा +

(d) – तथा +

प्रश्न 90. किन गणितीय संक्रियाओं को दिए गए समीकरण में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर रखने पर समीकरण सही हो जाएगा?
26 ? 18 ? 24 ? 16 ? 8 ? 4 ? 226
(a) ÷, +,= ,÷ , ×, +

(b) ×, +,=,÷,–, +

(c) +, ×,–,÷ ,–, >

(d) +, –, ÷, ×, ×, –, >

प्रश्न 91. एक चूहा पूर्व की ओर 20 मीटर जाकर दाईं ओर मुड़ता है, 10 मीटर दौड़ कर दाई ओर मुड़ जाता है, 9मीटर दौड़कर फिर बाईं ओर मुड़ता है, 5 मीटर दौड़ बाईं ओर मुड़ता है, 12 मीटर दौड़ता है और अंत में बाईं ओर मुड़ता है और 6 मीटर दौड़ता है। अब चूहा किस दिशा की ओर जा रहा है?
(a) पूर्व

(b) पश्चिम

(c) उत्तर

(d) उत्तर-पूर्व

प्रश्न 92. एक बिजनस सम्मेलन के अंत में उपस्थित सभी दस लोग एक दूसरे से हाथ मिलाते हैं। वहाँ कुल मिलाकर कितनी बार हाथ मिलाया गया होगा?
(a) 20

(b) 45

(c) 55

(d) 90

प्रश्न 93. किसी परीक्षा में एक विद्यार्थी को प्रत्येक सही जवाब के लिए 4 अंक मिलते हैं और प्रत्येक गलत जवाब के लिए उसका 1 अंक कटता है। यदि उसने सभी 75 प्रश्नों के उत्तर दिये हैं और उसे 125 अंक मिले हैं, तो उसके द्वारा दिये गए सही उत्तरों की संख्या है ?
(a) 35

(b) 40

(c) 42

(d) 46

प्रश्न 94. दिए गए चार विकल्पों में से तीन समान हैं और एक बेमेल है। आपको बेमेल की पहचान करनी है।
(a) बैंगलोर

(b) नागपुर

(c) भोपाल

(d) पटना

प्रश्न 95. सुलझाने के लिए दिशा-निर्देश। एक प्रदर्शनी में विभिन्न कंपनियों की सात कारें- कैडिलैक, ऐम्बैसडर, फिएट, मारुति, मर्सिडीज, बेडेफोर्ड और फारगो पूर्व में मुँह करके खड़ी है।
1. कैडिलैक फार्गो की दायीं ओर खड़ी
2. फार्गो फिएट के दायी ओर चौथे स्थान पर है।
3. मारुति ऐम्बैसडर और बेडफोर्ड के बीच में है।
4. फिएट, जो ऐम्बैसडर की बायीं ओर तीसरे स्थान पर है, एक छोर पर है।
निम्नलिखित में से कौन कथन सही है?
(a) मारुति ऐम्बेसडर की बायीं ओर है।

(b) फिएट कैडिलैक की बायीं ओर है

(c) मारुति एक छोर पर है।

(d) ऐम्बैसडर फागों की दायीं ओर दूसरे स्थान पर है

प्रश्न 96. यदि + का अर्थ / है, / का अर्थ – है, – का अर्थ × है और × अर्थ + है, तो 24 + 8/2 – 6 × 6=?
(a) 21

(b) 12

(c) –3

(d) – 10

प्रश्न 97. कूटभाषा में यदि ‘+' का अर्थ ‘/’, ‘–’ का अर्थ '×', '/' का अर्थ '+' और '×' का अर्थ ‘–' है तो निम्नलिखित समीकरण का हल बताइए।
(a) 8

(b) 10

(c) 12

(d) 14

प्रश्न 98. महेश उत्तर दिशा में 20 मीटर चलता है। फिर वह बाईं ओर मुड़कर 40 मीटर चलता है। वह फिर से बाईं ओर मुड़ता है और 20 मीटर चलता है। बाद में दाईं ओर मुड़कर वह 20 मीटर चलता है। वह अपनी मूल स्थिति से कितना दूर है ?
(a) 20 मीटर

(b) 30 मीटर

(c) 50 मीटर

(d) 60 मीटर

प्रश्न 99. रीना की उम्र सुनीता से दुगनी है। तीन साल पहले वह सुनीता से तीन गुना बड़ी थी। रीना की वर्तमान उम्र क्या होगी?
(a) 6

(b) 7

(c) 8

(d) 12

प्रश्न 100. एक दिन से कितनी बार घड़ी की दो सुइयाँ एक सीधी रेखा में होती हैं लेकिन एक साथ नहीं होती?
(a) 24

(b) 22

(c) 12

(d) 11

सामान्य गणित

प्रश्न 101. एक आदमी ने गाय को 18% के हानि पर बेच दिया। यदि वह 12% का लाभ अर्जित कर पाता तो उसे वर्तमान से 90 रु. अधिक प्राप्त होते। क्रय मूल्य (रु. में) ज्ञात करे?
(a) 300

(b) 600

(c) 150

(d) 400

प्रश्न 102. न्यूनतम अपूर्णांक ज्ञात करे, जो 7/9, 4/ 13 और 20/17 सभी से पूर्णतः विभाजित होता है?
(a) 280

(b) 140/3

(c) 140

(d) 70/3

प्रश्न 103. यदि a/3 = b/4 = c/5 तो (a+b+c)/b का मान...........होगा।
(a) 3

(b) 4

(c) 5

(d) 1

प्रश्न 104. एक व्यक्ति अपने खाते में प्रत्येक वर्ष की शुरूआत में तीन वर्षों के लिए 10,000 रुपये जमा करता है। यदि बैंक उसे वार्षिक 6% चक्रवृद्धि ब्याज देता है तो तीन वर्षों के अंत में उस व्यक्ति को कितनी राशि (रुपये में) मिलेगी?
(a) 32476

(b) 33746

(c) 33476

(d) 35476

प्रश्न 105. 0.04% को अपूर्णांक के रूप में दर्शायें ?
(a) 1/2500

(b) 2/2500

(c) 1/1250

(d) 1/10000

प्रश्न 106. 138.009+341.981– 146.305 =123.6 + x में x का मान ज्ञात करे ?
(a) 120.08

(b) 120.85

(c) 210.8

(d) 210.085

प्रश्न 107. अमित किसी कार्य को 24 दिन में पूर्ण कर सकता है, सुमित उसी कार्य को 9 दिन में और ललित उसी कार्य को 12 दिन में पूर्ण कर सकता है। सुमित और ललित कार्य करना आरंभ करते हैं और 3 दिन के बाद छोड़ देते है। अमित को बचे हुए काम को पूर्ण करने में कितना समय लगेगा?
(a) 10 दिन

(b) 15 दिन 18:55

(c) 8 दिन

(d) 12 दिन

प्रश्न 108. शांत जल में नाव की गति 5 किमी / घंटा है। यदि वह नाव समान समय में 13 किमी अनुप्रवाह और 7 किमी उर्ध्वप्रवाह चलती है तो धारा की चाल ( किमी / घंटा में) क्या होगी ?
(a) 3

(b) 2

(c) 2.5

(d) 1.5

प्रश्न 109. यदि व्यंजक 'H ≤ G = K > F' पूर्णतः सत्य है, तो दिए हुए विकल्पों में से क्या सत्य होगा ?
(a) K ≥ H

(b) G = F

(c) H ≥ F

(d) F ≥ G

प्रश्न 110. यदि किसी बहुभुज में 8 भुजाएँ है ता इनके विकणों की संख्या.......... होगी।
(a) 10

(b) 24

(c) 16

(d) 20

प्रश्न 111. यदि AM तथा DN क्रमश: दोनों समरूप त्रिभुजों ABC एवं DEF के शीर्षलम्ब हो तो त्रिभुज ABC का क्षेत्रफल / त्रिभुज DEF का क्षेत्रफल.............के बराबर होगा। 
(a) (AM/DN)²

(b) (AB/DE)²

(c) (AC/DF)²

(d) (BC/EF)²

प्रश्न 112. ABCD एक चक्रीय समलम्ब चतुर्भुज है, जिसकी AD तथा BC भुजाएँ परस्पर समान्तर है। यदि कोण ABC = 62° हो, तो कोण BCD का मान क्या होगा?
(a) 62°

(b) 124°

(c) 118°

(d) 18°

प्रश्न 113. एक वृत्त में स्थित एक समलंब चतुर्भुज के समांतर भुजाओं की लंबाई का अंतर 9 सेमी. है, यदि समांतर भुजाओं के बीच बीच की दूरी 6 सेमी. है तो इसके असमांतर भुजाओं की लंबाई का अंतर होगा ?
(a) 3 सेमी.

(b) 0 सेमी.

(c) 15 सेमी.

(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता है

प्रश्न 114. यदि tan x = 4/5, 0° < x < 90° है, तो sin x cos x का मान क्या होगा?
(a) 20/41

(b) 41/20

(c) 20/9

(d) 9/20

प्रश्न 115. यदि sin³ θ = 1 है, तो cosθ का मान ज्ञात करें?
(a) 0

(b) ∞

(c) 1/2

(d) 1/√2

प्रश्न 116. A के किस मान के लिए "sin 2A = 2 sin A" सत्य है?
(a) 60°

(b) 30⁰

(c) 45⁰

(d) 0°

प्रश्न 117. यदि दो वृत्तो के क्षेत्रफलों का अनुपात 9:16 है तो उनकी परिधियों का अनुपात............होगा। 
(a) 3 : 4

(b) 9 : 16

(c) 16 : 9

(d) 4 : 3

प्रश्न 118. हल करें–
(0.1 × 0.1 × 0.1 + 0.02 × 0.02 × 0.02)/ (0.2 × 0.2 × 0.2 + 0.04 × 0.04 × 0.04) =?
(a) 0.0125

(b) 0.25

(c) 0.2525

(d) 0.125

प्रश्न 119. यदि एक बस 100 किमी / घंटा की गति से हर 75 किमी. के बाद 3 मिनट के लिए रूकती है तो उसे 600 किलोमीटर दूर गंतव्य तक पहुँचने के लिए कितना समय लगेगा?
(a) 6 घंटे 23 मिनट

(b) 6 घंटे 21 मिनट

(c) 6 घंटे 27 मिनट

(d) 6 घंटे 25 मिनट

प्रश्न 120. x² – 5x +6 = 0 का एक गुणक............है।
(a) x + 3

(b) x + 2

(c) x⁻³

(d) x – 1

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • BPSC Notes ————– Click Here
और नया पुराने

themoneytizer

inrdeal