JAC Board Solutions : Jharkhand Board TextBook Solutions for Class 12th, 11th, 10th, 9th, 8th, 7th, 6th

themoneytizer

झारखंड दारोगा नियुक्ति परीक्षा हल प्रश्न पत्र- 24

झारखंड दारोगा नियुक्ति परीक्षा हल प्रश्न पत्र- 24

                          दारोगा नियुक्ति

सामान्य अध्ययन

प्रश्न 1. 2017 में कनाडा स्वतंत्रता की कौन सी बर्षगाँठ मना रहा है ?
(a) 130

(b) 150

(c) 120

(d) ये सभी

नोट्स– कनाडा उत्तरी अमेरिका का एक देश है जिसमें दस प्रांत और तीन केन्द्रशासित प्रदेश है। विश्व में क्षेत्रफल की दृष्टि से दूसरा बड़ा देश कनाडा है। 2017 में कनाडा अपनी स्वतंत्रता की 150 वीं वर्षगांठ मना रहा है।

प्रश्न 2. 'दांडिया' किस राज्य का एक लोकप्रिय नृत्य है ?
(a) उत्तर प्रदेश

(b) कश्मीर

(c) गुजरात

(d) पंजाब

प्रश्न 3. इनमें से किसको 2017 में इण्डिया इंटरनेशनल सेंटर का प्रेसिडेंट नियुक्त किया है?
(a) सोली सोराबजी

(b) जोसफ स्टीन

(c) एस के सिन्हा

(d) एन०एन० वोहरा

प्रश्न 4. भारत के राष्ट्रीय गीत की रचना किसके द्वारा की गई थी-
(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर

(b) बंकिम चंद्र चटर्जी

(c) इकबाल

(d) जय शंकर प्रसाद

नोट्स– भारतीय राष्ट्रीय गीत के रचयिता बंकिम चन्द्र चटर्जी थे। भारत का राष्ट्रीय गीत 'वन्देमातरम्' को राष्ट्रगीत के रूप में 26 जनवरी, 1950 को स्वीकार किया गया।

प्रश्न 5. कम्प्यूटर में ध्वनि रिकॉर्ड करने के लिए निम्न में से कौन-से डिवाइस का उपयोग किया जाता है ?
(a) स्मार्ट फोन

(b) माइक्रोफोन

(c) कीबोर्ड

(d) डीवीडी रोम

प्रश्न 6. आंध्र प्रदेश में निम्नलिखित में से कौन-सी जनजातियाँ पायी जाती है ?
(a) लुशैस, जौनसारी

(b) गारोस, खासिस

(c) खासिस, मिकिर्स

(d) चेंचुस, गोंडस

प्रश्न 7. निम्न में से कौन-से देश एसियान के सदस्य है ?
(a) इंडोनेशिया, मलेशिया, फिल्लिपिंस, सिंगापुर, थाईलैण्ड, ब्रुनाई, वियतनाम, लाओस, म्यांमार, और कंबोडिया ।

(b) इंडोनेशिया, मलेशिया, फिल्लिपिंस, सिंगापुर, थाईलैण्ड, भूटान, वियतनाम, लाओस, म्यांमार, और कंबोडिया ।

(c) इंडोनेशिया, मलेशिया, फिल्लिपिंस, सिंगापुर, थाईलैण्ड, ब्रुनाई, नाइजीरिया, लाओस, म्यांमार, और कंबोडिया ।

(d) इंडोनेशिया, मलेशिया, फिल्लिपिंस, सिंगापुर, थाईलैण्ड, ब्रुनाई, यूएई, लाओस, म्यांमार, और कंबोडिया ।

नोट्स– ASEAN-Association of South East Asian Nations की स्थापना 1967 ई० में हुआ था। इसके संस्थापक सदस्य पाँच थे परन्तु वर्तमान में इसके कुल दस सदस्य हैं- इंडोनेशिया, मलेशिया, फिल्लिपिंस, सिंगापुर, थाइलैण्ड, ब्रुनेई, वियतनाम, लाओस, म्यांमार और कंबोडिया

प्रश्न 8. राज्यसभा का महासचिव है-
(a) शुम्शेर के० शेरिफ

(b) सैय्यद अकबरुद्दीन

(c) प्रदीप कुमार सिन्हा

(d) अनूप मिश्रा

प्रश्न 9. भारतीय संविधान 26 जनवरी, 1950 को लागू किया गया था क्योंकि-
(a) इस दिन अँग्रेजों ने भारत सरकार को छोड़ दिया था ।

(b) यह देश के स्वतंत्रता सेनानियों की इच्छा गयी थी ।

(c) 1930 में इस दिन भारतीय स्वतंत्रता की घोषणा की गयी थी ।

(d) इस दिन भारतीय संविधान का मसौदा तैयार किया गया था ।

प्रश्न 10. निम्न में से कौन-सा संयुक्त राष्ट्र का मुख्य अंग है ?
(a) सुरक्षा परिषद्

(b) आर्थिक और सामाजिक परिषद्

(c) न्यास परिषद्

(d) सामान्य सभा

नोट्स– संयुक्त राष्ट्र का मुख्य अंग सामान्य सभा है। इसमें सभी सदस्य देशों के प्रतिनिधि सम्मिलित होते हैं। इसलिए इसे विश्व की लघु संसद भी कहा जाता है।

प्रश्न 11. यदि किसी व्यक्ति के अग्नाशय पर्याप्त मात्रा में इन्सुलिन स्त्रावित नहीं कर रहे है, तो व्यक्ति कौन-सी बीमारी से पीड़ित है ?
(a) मधुमेह

(b) चिंता

(c) गण्डमाला

(d) बौनापन

प्रश्न 12. प्राकृतिक संसाधनों में शामिल है-
(a) खनिज

(b) हवा

(c) मिट्टी

(d) ये सभी

प्रश्न 13. 'स्वच्छ सर्वेक्षण-2017' में कौन-सा शहर अव्वल स्थान पर है ?
(a) नई दिल्ली

(b) तिरुचिरापल्ली

(c) चण्डीगढ़

(d) इंदौर

प्रश्न 14. कौन-सी भारतीय संस्था 'योगक्षेमं वहाम्यहम' सिद्धांत का उपयोग करती है ?
(a) भारतीय स्टेट बैंक

(b) टाटा स्टील

(c) इंडियन ऑइल कार्पोरेशन

(d) भारतीय जीवन बीमा निगम

नोट्स– Life Insurance Corporation of India की स्थापना 1956 में की गई थी। यह संस्था योगक्षेमं वहाम्यहम सिद्धांत पर कार्य करती है।

प्रश्न 15. सभी भारतीय नागरिकों को दुर्घटना बीमा कवर प्रदान करने के मुख्य उद्देश्य वाली भारत सरकार की योजना का नाम बताएँ ।
(a) प्रधानमंत्री मुद्रा योजना

(b) प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ।

(c) प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ।

(d) अटल पेंशन योजना

प्रश्न 16. अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के संस्थापक कौन है ?
(a) व्लादिमीर पुतिन

(b) नरेंद्र मोदी

(c) शिन्जो आबे

(d) डोनाल्ड ट्रम्प

नोट्स– अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सौर ऊर्जा पर आधारित 121 देशों का एक सहयोग संगठन है जिसका शुभारंभ भारत व फ्रांस द्वारा 30 नवंबर 2015 को पेरिस में किया गया। इसके संस्थापक नरेन्द्र मोदी हैं।

प्रश्न 17. गुप्त काल के दौरान भूमि का अंतिम स्वामित्व था-
(a) किसान

(b) गाँव समुदाय

(c) राजा

(d) संयुक्त परिवार

प्रश्न 18. रविन्द्रनाथ टैगोर का 'जन गण मन' भारत के राष्ट्रीय गान के रूप में अपनाया गया है। गीत के कितने पदों को अपनाया गया ?
(a) केवल पहला छंद

(b) पूरा गीत

(c) तीसरा और चौथा छंद

(d) पहला और दूसरा छंद

नोट्स–  रवीन्द्र नाथ टैगोर का 'जन-गण-मन' भारत के राष्ट्रीय गान के रूप में 24 जनवरी, 1950 को स्वीकार किया गया। इसके प्रथम छंद को ही राष्ट्रगान के रूप में स्वीकार किया गया।

प्रश्न 19. 'नाटय-शास्त्र' भारत के शास्त्रीय नृत्य का मुख्य स्रोत लिखा है-
(a) नर मुनि

(b) भरत मुनि

(c) अभिनव गुप्त

(d) तांदु मुनि

प्रश्न 20. भारत के प्रतीक के आधार प्लेट के नीचे अंकित 'सत्यमेव जयते' शब्द लिया गया है-
(a) ऋग्वेद

(b) सतपथ ब्राह्मण

(c) मुंडक उपनिषद्

(d) रामायण

प्रश्न 21. निम्नलिखित में से हरजीत सिंह सज्जन कौन है ?
(a) डिफेंस सेक्रेटरी ऑफ यूनाइटेड स्टेट

(b) फाइनेंस मिनिस्टर ऑफ कनाडा

(c) डिफेंस मिनिस्टर ऑफ कनाडा

(d) प्राइम मिनिस्टर ऑफ मलेशिया।

प्रश्न 22. मार्च 2017 में मणिपुर के मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली थी ?
(a) नोंग्थोम्बन बिरेन सिंह

(b) इरोम चानू शर्मीला

(c) ओकराम इबोबी सिंह

(d) राधाबिनोद कोइजम

प्रश्न 23. मंगोलो ने ट्रांसओक्सिअना पर हमला कब किया ?
(a) 1216

(b) 1219

(c) 1220

(d)1222.

प्रश्न 24. कौन-सा बल जमीन से पेड़ की नोक तक जल लेकर जाता है ?
(a) जड़दवाब

(b) ओसमोसिस

(c) सक्रिय ट्रांसपोर्ट

(d) वाष्पीकरण पुल

प्रश्न 25. निम्नलिखित में से किस देश के साथ भारत ने छह परमाणु रिएक्टरों के निर्माण के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है ?
(a) यूएसए

(b) फ्रांस

(c) जर्मनी

(d) रूस

प्रश्न 26. 2017 में कौन-सा देश वर्ल्ड हेरिटेज समिति कॉन्फ्रेन्स की मेजबानी करेगा ?
(a) कनाडा

(b) रूस

(c) पोलैण्ड

(d) यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका

प्रश्न 27. दिल्ली सल्तनत के अंतिम सुल्तान के रूप में कौन जाना जाता है ?
(a) बहलोल लोदी

(b) फिरोज शाह तुगलक

(c) इब्राहिम लोदी

(d) सिकंदर

नोट्स–  दिल्ली सल्तनत का अंतिम सुल्तान लोदी वंश का शासक इब्राहिम लोदी था। जिसे बाबर ने पानीपत के प्रथम युद्ध में हराकर भारत में मुगल वंश की स्थापना की।

प्रश्न 28. निम्नलिखित में से कौनसी अकादमी भारत में नृत्य, नाटक और संगीत के विकास के लिए जिम्मेदार है ?
(a) नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा

(b) संगीत अकादमी

(c) साहित्य अकादमी

(d) ललित कला अकादमी

नोट्स– संगीत अकादमी या संगीत नाटक अकादमी भारत सरकार द्वारा स्थापित भारत की संगीत, नृत्य एवं नाटक की सबसे बड़ी अकादमी है। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है। इसकी स्थापना 31 May, 1952 को हुआ।

प्रश्न 29. इनमें से हंगरी की मुद्रा क्या है ?
(a) फोरिट

(b) शेकेल

(c) येन

(d) टेंगे

नोट्स– हंगरी की मुद्रा फोरिंट तथा राजधानी बुडापेस्ट है।

प्रश्न 30. फीफा 2016 का बेस्ट प्लेयर कौन है ?
(a) लिओनेल मेस्सी

(b) क्रिस्टिआनो रोनाल्डो

(c) नेमार

(d) लुइस सुआरेज

नोट्स–  क्रिस्टियानो रोनाल्डो पुर्तगाल के फुटबॉल खिलाड़ी है। इन्हें फीफा 2016 का बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार दिया गया है।

सामान्य विज्ञान

प्रश्न 31. निम्न में से कौन-सा भौतिक मात्रा दूसरों से भिन्न है ?
(a) गति

(b) दूरी

(c) ऊर्जा

(d) औसतवेग

नोट्स– गति, दूरी और ऊर्जा आर्दश राशि है अर्थात् इनमें केवल परिमाण होता है, दिशा नहीं जबकि औसत वेग सदिश राशि है जिसमें परिमाण और दिशा दोनों होता है।

प्रश्न 32. पिण्ड की चाल इसकी का वर्णन है-
(a) दिशा

(b) राज्य

(c) प्रकार

(d) गतिशीलता

नोट्स– किसी वस्तु (Body) की चाल उसकी गतिशीलता या स्थान परिवर्तन (Rapidity) का वर्णन करता है।

प्रश्न 33. वेग के परिवर्तन की दर के लिए इकाई होगी-
(a) मी/से

(b) मी/से

(c) न्यूटन/से

(d) न्यूटन/से

नोट्स– वेग में परिवर्तन की दर का अर्थ समय के साथ वेग परिवर्तन है। अर्थात् वेग में परिवर्तन की दर = वेग में परिवर्तन/समय

m/s/S = m/s²

प्रश्न 34. आराम के समय एक शरीर का वेग हमेशा होता है-
(a) यूनिट

(b) नकारात्मक

(c) शून्य

(d) अनंत

नोट्स– किसी वस्तु (body) का वेग विश्राम (Rest) के समय शून्य होता है क्योंकि स्थान परविर्तन नहीं होता है।

प्रश्न 35. खोज रोशनी में प्रयुक्त दर्पण है-
(a) अवतल

(b) उतल

(c) पारदर्शी

(d) कोई भी नहीं ।

नोट्स– सर्च लाइट में अवतल दर्पण का प्रयोग किया जाता है जबकि स्ट्रीट लाइट में उत्तल दर्पण का प्रयोग किया जाता है।

प्रश्न 36. एंटीवायरल दवाएँ, उन दवाओं का एक वर्ग है जो कि विशेष रूप से........के उपचार के लिए उपयोग की जाती हैं ।
(a) जीवाण्विक संक्रमण

(b) विषाणु संक्रमण

(c) एलगल संक्रमण

(d) कवकीय संक्रमण

नोट्स– एंटीवायरल दवाएं विषाणु संक्रमण के उपचार हेतु उपयोग की जाती है। जबकि एंटीबायोटिक का प्रयोग जीवाणु संक्रमण से बचने हेतु किया जाता है।

प्रश्न 37. लेंस की शक्ति को......के रूप में परिभाषित किया गया है ।
(a) इसकी फोकल लंबाई का व्युत्क्रम ।

(b) इसकी फोकल लंबाई के बराबर ।

(c) इसकी फोकल लंबाई के बहुभागी ।

(d) इसकी फोकल लंबाई का घटाव।

नोट्स– लेंस की शक्ति को फोकल लेंथ के रेसीप्रोकल (व्युत्क्रमानुपाती) के रूप में परिभाषित किया जा सकता है। p =  1/f

प्रश्न 38. आँख की.......आँख से वस्तु का न्यूनतम दूरी है, जिसे बिना तनाव के स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।
(a) निकटम बिंदु

(b) दूर बिंदु

(c) शून्य बिंदु

(d) अनन्तता बिंदु

नोट्स– आँख की निकटतम दृष्टि सीमा 25 cm है जहाँ बिना तनाव स्पष्ट देखा जा सकता है।

प्रश्न 39. परंपरागत रूप से, धाराओं की दिशा को इस प्रकार लिया जाता है-
(a) नकारात्मक शुल्क की प्रवाह की दिशा ।

(b) परमाणुओं के प्रवाह की दिशा ।

(c) अणुओं के प्रवाह के निर्देश।

(d) सकारात्मक शुल्क के प्रवाह की दिशा ।

नोट्स–  विद्युत धारा की दिशा का अर्थ है। धनात्मक आवेश (Positive Charge) की, दिशा अथवा इलेक्ट्रॉन के प्रवाह की दिशा|

प्रश्न 40. एक स्ट्रिंग से बंधा हुआ एक पत्थर एक चक्र में घुमाया हुआ है। जैसे कि यह परिक्रामी है, रस्सी अचानक टूट जाती है। फिर-
(a) पत्थर का स्पर्शरखीय रूप से उड़ते हुए जाना ।

(b) पत्थर का रेडियल रूप से अंदरूनी चलना ।

(c) पत्थर त्रिज्या बाहर की तरफ चलता है।

(d) पत्थर की गति इसके वेग पर निर्भर करती है ।

नोट्स– किसी वृत्ताकार मार्ग में रस्सी टूटने पर उससे बंधा पत्थर स्पर्शरखीय दिशा में भागता है।

प्रश्न 41. निम्नलिखित संबंधों में से कौन-सा औसत गति, समय और दूरी के बीच के संबंधों को सही ढंग से दर्शाता है ?
(a) औसत गति = दूरी × समय

(b) औसत गति = कुल दूरी / कुल समय

(c) समय = औसत गति + दूरी

(d) दूरी = औसत गति-समय

नोट्स– औसत गति = कुल दूरी/कुल समय होता है।

प्रश्न 42. एक आदमी पूर्व की ओर 8 मीटर और फिर उत्तर की ओर 6 मीटर की दूरी पर चलता है। विस्थापन से उनका परिणाम है-
(a) 10m

(b) 14m

(c) 2m

(d) शून्य

प्रश्न 43. यदि शरीर की गति समय के साथ नहीं बदलती है, तो इसका त्वरण होता है-
(a) शून्य

(b) अनंत

(c) यूनिट

(d) इनमें से कोई नहीं ।

नोट्स– सामान्यतः वेग में परिवर्तन होने पर त्वरण उत्पन्न होता है। यदि वेग में परिवर्तन न हो तो त्वरण शून्य होगा।

प्रश्न 44. शरीर को एक निश्चित ऊँचाई से जमीन परगिरा दिया जाता है, जब यह आधे रास्ते से नीचे आता है, तो उसके पास है-
(a) सिर्फ गतिज ऊर्जा

(b) सिर्फ संभावित ऊर्जा

(c) दोनों गतिज ऊर्जा और संभावित ऊर्जा

(d) न ही गतिज ऊर्जा और न संभावित ऊर्जा ।

नोट्स–  किसी वस्तु को एक निश्चित ऊँचाई से गिराने पर मध्य भाग में पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण के अधीन, द्रव्यमान और ऊंचाई के कारण स्थितिज ऊर्जा पाई जाती है और गिरती हुई वस्तु की गति के कारण गतिज ऊर्जा भी होता है।

प्रश्न 45. निम्नलिखित में से कौन-सा गलत कथन है ?
(a) अवतल दर्पण आभासी छवि दे सकता है।

(b) उतल दर्पण आभासी छवि दे सकता है।

(c) अवतल दर्पण कम आभासी छवि दे सकता है।

(d) उतल दर्पण सही तस्वीर नहीं दे सकता।

नोट्स– एक अवतल दर्पण अधिकांश वास्तविक प्रतिविम्ब बनाता है। जबकि केवल एक दर्शा में आभाषी प्रतिविम्ब बनता है।

प्रश्न 46. मकई के बीज में, भोजन इसमें जमा रहता है-
(a) कोटिलेडोन्स

(b) एंडोस्पर्म

(c) सीड कोट

(d) भ्रूण

नोट्स– मकई के बीज में भोजन एंडोस्पर्म में संग्रहित होता है।

प्रश्न 47. तापमान में वृद्धि के साथ जर्मेनियम...... का प्रतिरोध ।
(a) बढ़ना

(b) घटना

(c) एक जैसा रहना

(d) पहले बढ़ जाती है, फिर घट

नोट्स– जर्मेनियम एक उपधातु है तथा अर्द्धचालक है जिसका तापमान अर्द्धचालक के समान घटती है।

प्रश्न 48. एक कार इंजन का उदाहरण है-
(a) आंतरिक दहन इंजन

(b) बाहरी दहन इंजन

(c) न तो आंतरिक और न बाहरी दहन इंजन

(d) दोनों आंतरिक और बाहरी दहन

नोट्स– मोटर वाहनों में आंतरिक दहन होता है।

प्रश्न 49. गर्म कोक पर भाप को पार किया जाता है, तो पैदा करता है-
(a) उत्पादक गैस

(b) पानी गैस

(c) हँसते गैस

(d) कोयलागैस

नोट्स– गर्म कोक पर भाप प्रवाहित करने पर जल गैस (Water Gas) बनता है।

प्रश्न 50. रियर फील्ड देखने के लिए ऑटोमोबाइल में इस्तेमाल होने वाला दर्पण है-
(a) अवतल दर्पण

(b) उतल दर्पण

(c) पारदर्शी

(d) कोई भी नहीं ।

नोट्स– मोटर वाहनों में पीछे का दृश्य देखने हेतु उत्तल दर्पण का प्रयोग होता है।

झारखण्ड संबंधित ज्ञान

प्रश्न 51. झारखण्ड मुख्य मंत्री निम्नलिखित संगठन में से किसके सदस्य थे ?
(a) आरएसएस

(b) एन एस यू आई

(c) किसान मंच

(d) किसान कृषि संगठन

नोट्स– राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना 27 सितम्बर 1925 को केशव बलिराम हेडगेवार ने की।

प्रश्न 52. झारखण्ड के कितने जिले लाल गलियारे के अंतर्गत आता है ?
(a) 16

(b) 18

(c) 12

(d) 10

नोट्स– झारखण्ड के 18 जिले नक्सल ग्रस्त लाल गलियारे के अंतर्गत आते है।

प्रश्न 53. निम्नलिखित में से झारखण्ड की कौन-सी जनजाति शिकारी-संग्रहक प्रकार की नहीं है ?
(a) लोहरा

(b) बिरहोर

(c) कोवें

(d) हिल खारिया

नोट्स– बिरहोर कोरवा एवं हिल खड़िया जनजाति शिकारी संग्रहक प्रकार की है जबकि लोहरा जनजाति का मुख्य कार्य लोहा गलाना है।

प्रश्न 54. निम्नलिखित को मिलाएँ।
       Occupation / व्यवसाय
1 Shifting Agriculture / कृषि स्नानांतरण
2 Simple Artisian/साधारण कलाकार
3 Settled Agriculture / स्थापित कृषि
4 Hunter-Gatherer / हंटर गैलेरर

         Tribe/जनजाति
A 'Karmali /करमाली
B Santhal/ संथाल
C Birhor / बिरहोर
D Sauria Pokaria / सौरिया - पोकरिया

(a) 1:D, 2:A, 3: B, 4: C

(b) 1:A, 2:B, 3: C, 4: D

(c) 1: B, 2:C, 3:A, 4: D

(d) 1:D, 2: B, 3:A, 4:C

प्रश्न 55. झारखंड से भारतीय पुलिस अधिकारी का नाम, जिसे वीरता पुरस्कार अशोक चक्र से सम्मानित किया था ?
(a) अल्बर्ट एक्का

(b) रणधीर प्रसाद वर्मा

(c) रणधीर सिंह

(d) राजेन्द्र सिंह

प्रश्न 56. निम्नलिखित में से कौन झारखण्ड के स्वतंत्रता सेनानी नहीं थे ?
(a) धनंजय महतो

(b) बिरसा मुंडा

(c) बिस्माल खान

(d) कानू मुर्मू

नोट्स– झारखण्ड के ईचागढ़ के पूर्व विधायक व आयड़ा के अध्यक्ष रहे धनंजय महतो, मुंडा विद्रोह के नायक बिरसा मुंडा एवं संथाल हूल के नायक कान्हू मुर्मू झारखण्ड के स्वतंत्रता सेनानी थे।

प्रश्न 57. झनु हंसदा, दीपिका कुमारी और पूर्णिमा माहतो निम्नलिखित खेलों में से किसके साथ जुड़े हुए हैं ?
(a) मुक्केबाजी

(b) तीरंदाजी

(c) शूटिंग

(d) शतरंज

नोट्स–  झारखण्ड के अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी झानू हंसदा दीपिका कुमारी एवं पूर्णिमा महतो का संबंध तीरंदाजी से है।

प्रश्न 58. सिंहभूम जिले की सूरदा ताँबा खान वर्त्तमान में निम्नलिखित में से किस कंपनी द्वारा संचालित है ?
(a) भारत संसाधन लिमिटेड

(b) ऑस्ट्रेलियाई संसाधन लिमिटेड

(c) झारखंड संसाधन लिमिटेड

(d) बिहार संसाधन लिमिटेड

नोट्स– पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला स्थित सूरदा, तांबा स्थान के संचालन की जिम्मेवारी 21 अगस्त, 2017 से Shriram EPC ltd. को सौंपी गई है। पूर्व में यह भारत संसाधन लिमिटेड द्वारा संचालित की जा रही थी।

प्रश्न 59. निम्नलिखित बयानों पर विचार करें । पहला, बिरसा मुंडा 1895 से 1900 तक राजनीतिक कार्यकर्त्ता में गहराई से जुड़े थे। दूसरा, हजारीबाग जेल में उन्हें उनका कैद कर दिया गया था तीसरा साल बाद मृत्यु हो गई। सही वक्तव्य चुनें।
(a) केवल पहला

(b) केवल द्वितीय

(c) प्रथम और द्वितीय

(d) इनमें से कोई नहीं।

नोट्स– मुंडा विद्रोह के नायक भगवान बिरसा मुंडा की मृत्यु 9 जुन 1900 को रांची के कारागार में हुई थी।

प्रश्न 60. साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार से कम उम्र के प्राप्तकर्ताओं को सम्मानित किया जाता है-
(a) 25 साल

(b) 30 साल से कम

(c) 35 साल से कम

(d) 40 साल से कम

प्रश्न 61. केरोसिन दिवस के उत्सव के लिए झारखण्ड सरकार द्वारा महीने के निम्नांकित दिनों में से किसका चयन किया गया है ?
(a) महीने का पच्चीसवाँ दिन ।

(b) महीने का दसवाँ दिन ।

(c) महीने का बीसवाँ दिन ।

(d) महीने का पहला दिन ।

नोट्स– जन वितरण प्रणाली के तहत किरोसिन तेल में DBT अपनाने वाला देश का पहला राज्य झारखण्ड में राज्य सरकार द्वारा महीने के पच्चीसवें तारीख को केरोसिन दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया गया है।

प्रश्न 62. झारखण्ड के पलामू विभाजन कितने जिलों में हैं ?
(a) 5

(b) 3

(c) 4

(d) 2

नोट्स– झारखण्ड के पलामू प्रमण्डल में तीन जिले पलामू, गढ़वा एवं लातेहार सम्मिलित है।

प्रश्न 63. दामोदर घाटी निगम........को अस्तित्व में आया ।
(a) 14 जुलाई, 1949

(b) 14 जुलाई, 1948

(c) 7 जुलाई, 1949

(d) 7 जुलाई, 1948

नोट्स– भारत की प्रथम बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना दामोदर घाटी निगम (DVC) की स्थापना 7 जुलाई, 1948 को अमेरिका के टेनेंसी नदी घाटी परियोजना के तर्ज पर की गई थी।

प्रश्न 64. निम्न में से कौन-सी कंपनी नवरल कंपनी है ?
(a) स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड

(b) कोयला इंडिया लिमिटेड

(c) राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड

(d) इंडियन ऑयल कॉपोरेशन लिमिटेड

प्रश्न 65. झारखण्ड से राज्य सभा के सदस्य है जो कि भारतीय जनता पार्टी से संबंधित है।
(a) संजीव कुमार

(b) प्रेमचन्द गुप्ता

(c) महेश पोद्दार

(d) परिमल नाथवानी

नोट्स– भारतीय जनता पार्टी के सदस्य महेश पोद्दार जुलाई 2016 में झारखण्ड से रायकेला के सदस्य निर्वाचित हुए हैं।

प्रश्न 66. सी०एन०टी० अधिनियम, 1908 हेतु ब्लू प्रिट किसने तैयार किया था ?
(a) एस० जे० बोस

(b) ले० गवर्नर एडवर्ड गेट

(c) रामेश्वर लाल

(d) जॉन एच० हॉफमैन

नोट्स– झारखण्ड के 18 जिलों में सी.एन.टी. कानून लागू है। सी.एप.टी. कानून 11 नवम्बर 1908 ई. को लागू हुआ था।

प्रश्न 67. झारखण्ड के संदर्भ में, निम्न में से कौन-से संशोधन एक्ट को "मौन क्रांति" भी कहा जाता है ?
(a) 71 वाँ 72 वाँ

(b) 73 वाँ 74 वाँ

(c) 67 वाँ 68 वाँ

(d) 69 वाँ 70 वाँ

नोट्स– संविधान का 73वां संशोधन पंचायती तज से तथा 74वां संशोधन नगर निकायों से संबंधित है।

प्रश्न 68. सभी गैर कोकिंग कोयला खद्यानों को राष्ट्रीयकृत कब किया गया था ?
(a) 1975

(b) 1972

(c) 1974

(d) 1973

प्रश्न 69. झारखण्ड राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लंबाई क्या है ?
(a) 1744 किलोमीटर

(b) 1844 किलोमीटर

(c) 1955 किलोमीटर

(d) 2050 किलोमीटर

प्रश्न 70. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के पहले विद्रोही शहीद कौन थे ?
(a) बुधु भगत

(b) ताना भगत

(c) तिलका मांझी

(d) सिद्धूध

नोट्स– इन्हें जाबरा पहाड़िया भी कहा जाता है।

प्रश्न 71. ......... स्थानीय नृत्य संगीत का प्रकार नहीं है।
(a) डोमकच

(b) चैतन्य

(c) बिहा

(d) खेमटा

प्रश्न 72. मुंडाओं के प्रमुख देवता कौन है ?
(a) शम्भु

(b) लुझरी

(c) अर्जुन मुंडा

(d) सिंगबोंगा

नोट्स– सिंगबोंगा सूर्य का एक रूप है।

प्रश्न 73. ईस्ट इंडिया कंपनी को झारखण्ड में प्रवेश करने में प्राय: कितने दशकों का समय लगा ?
(a) 8

(b) 7

(c) 9

(d) 10

प्रश्न 74. जैन धर्म के किस तीर्थकर ने पारसनाथ में महासमाधि ली थी ?
(a) 12 वें 14 वें

(b) 20 वें और 23 वें

(c) 15 वें 18 वें

(d) 24 वें

प्रश्न 75. बाबा बैद्यनाथ धाम झारखण्ड के किस जिले में स्थित है ?
(a) पलामू

(b) देवघर

(c) रामगढ़

(d) हजारीबाग

नोट्स– यहाँ श्रावण के महीने में विश्व का सबसे लम्बा मानव मेला "श्रावणी मेला" लगता है।

प्रश्न 76. वर्ष 2016-17 (बजट) में झारखण्ड राज्य के लिए कुल राजस्व प्राप्ति क्या है ?
(a) 54278

(b) 63503

(c) 55756

(d) 45426

प्रश्न 77. झारखण्ड राज्य के निम्न में से किस तृतीयक क्षेत्र ने वर्ष 2015-2016 में शुद्ध राज्य घरेलू उत्पाद को अधिकतम योगदान दिया है ?
(a) स्थावर संपदा

(b) संचार

(c) परिवहन भंडारण और संचार

(d) व्यापार, होटल और भोजनालय

प्रश्न  78. CAGR का पूर्ण रूप क्या है
(a) कम्पाउंड औसत वृद्धि दर

(b) पूर्ण वार्षिक वृद्धि दर

(c) समग्र वार्षिक वृद्धि दर

(d) चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर

प्रश्न 79. जयंत सिन्हा प्रसिद्ध है-
(a) लेखक

(b) फिल्म निर्माता

(c) राजनीतिज्ञ

(d) खिलाड़ी

नोट्स– जयंत सिन्हा वर्तमान समय में हजारीबाग लोकसभा संसदीय क्षेत्र से संसद है।

प्रश्न 80. झारखण्ड सरकार ने राज्य में अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट्स (यूएमपीपी) की स्थापना के लिए दो स्थानों का चयन किया है । निम्न में से कौन-सा सही विकल्प है ?
(a) तिलैया और पतरातू

(b) तिलैया और देवघर

(c) देवघर और गढ़वा

(d) गढ़वा और बोकारों

मानसिक क्षमता जाँच

प्रश्न 81. निम्नलिखित को तार्किक क्रम में व्यवस्थित करें ।
1. सूचकांक
2. सामग्री
3. शीर्षक
4 अध्याय
5. परिचय
(a) 3, 2, 5, 4, 1

(b) 3, 2, 5, 1,4

(c) 2, 3, 4, 5, 1

(d) 5, 1, 4, 2, 3

प्रश्न 82. दिशा निर्देश: निम्नलिखित प्रश्नों के साथ चार विकल्प दिए गए हैं जिनमें से सबसे उपयुक्त विकल्प उत्तरस्वरूप आपको चुनना होगा । अरुण अपने स्कूटर पर अपने दोस्त के घर जा रहा था, रास्ते में उसके स्कूटर से किसी को चोट लग जाती है। ऐसी स्थिति में उसे क्या करना चाहिए ?
(a) दुर्घटना स्थल से तुरंत भाग जाए।

(b) स्कूटर रोककर पीड़ित से माफी माँगे ।

(c) पीड़ित को डॉक्टर के पास ले जाए और उसके उपचार की व्यवस्था करें।

(d) पीड़ित की चोट के लिए मुआवजे का भुगतान करें।

प्रश्न 83. दिए गए चार विकल्पों में से बेमेल है, जिसकी पहचान आपकी करनी है।
(a) जनवरी

(b) मई

(c) जुलाई

(d) नवंबर

प्रश्न 84. निर्देश: प्रश्न में, एक कथन के लिए चार संभावित उत्तर दिए गए हैं। इन चार संभावित उत्तरों में से एक के द्वारा कथन को सत्यापित किया गया है। सही विकल्प चुनें। न्याय हमेशा में....के साथ जुड़ा हुआ है।
(a) छोटापन

(b) वैधता

(c) उदारता

(d) पाखंड

प्रश्न 85. 'CAT' शब्द के वर्णों को वर्णानुक्रमानुसार रखे पर कितने वर्णों का स्थान अपरिवर्तित रहेगा ?
(a) C

(b) A

(c) T

(d) इनमें से कोई नहीं।

प्रश्न 86. आकाश 50 लड़कों की एक पंक्ति में दाहिने छोर से 18 वें स्थान पर है, तो बाएँ छोर से उसका स्थान क्या है ?
(a) 35वाँ

(b) 34वाँ

(c) 33वाँ

(d) 32वाँ

प्रश्न 87. निम्नलिखित प्रश्न में दी गई श्रृंखला को पूरा करने के लिए दी गई विकल्पों में से संख्या का चयन करें ।
AZ, CX, EV, GT, ?
(a) MN

(b) HK

(c) RI

(d) IR

प्रश्न 88. निम्नलिखित संख्याश्रृंखला में, ऐसी कितनी सम संख्याएँ हैं, जो अपने तत्काल पूर्ववर्ती संख्या से पूर्णतया विभाजित हैं, लेकिन अपनी उत्तरवर्ती संख्या से नहीं ?
38415728348939421582
(a) 2

(b) 3

(c) 4

(d) 5

प्रश्न 89. निम्नलिखित प्रश्न में, यदि दिए गए विनिमय चिह्न और संख्या में किए जाते हैं, तो चार समीकरणों में से कौन सा सही होगा ?
(a) 6-3×2 = 9

(b) 3-6×8=10

(c) 6×3-4=15

(d) 3 ×6 - 4 = 33

प्रश्न 90. एक आदमी उत्तर दिशा की ओर मुँह किए खड़ा है। वह घड़ी की सुई की दिशा में 135° घूमता है। अब उसका मुँह किस दशा की ओर होगा ?
(a) दक्षिण

(b) दक्षिण-पूर्व

(c) पश्चिम

(d) दक्षिण-पश्चिम

प्रश्न 91. Mने N का परिचय देते हुए कहा, "वह मेरे पिता के पिता की पोती का पति है"IN से M के सम्बन्ध की पहचान करें ?
(a) बहनोई

(b) दामाद

(c) पुत्र

(d) भाई

प्रश्न 92. नीचे दिए गए निष्कर्ष पढ़ें और दोनों कथनों के आधार पर तर्कसंगत रूप से दिए गए निष्कर्षों को चुनें, जो सामान्यतः ज्ञात तथ्यों को अस्वीकार करते हैं।
कथन:
कुछ गोंद मोहरें हैं।
कुछ लिफाफे गोंद हैं।
कुछ मोहरें चिपकने वाले होते हैं

निष्कर्षः
I. कुछ गोंद चिपकने वाले होते हैं ।
II. कुछ लिफाफे मोहरें होती हैं ।
III. कुछ चिपकने वाले गोंद होते हैं ।
IV. कुछ चिपकने वाले मोहरें होती है ।
(a) केवल I मान्य है।

(b) केवल II मान्य है।

(c) केवल III मान्य है।

(d) केवल IV मान्य है।

प्रश्न 93. निम्नलिखित प्रश्न में दो चिह्नों के आदान-प्रदान के कारण दिया गया समीकरण सही हो जाता हैं। इसके तहत चार विकल्पों में से एक समीकरण में दिए गए चिह्नों के आदान-प्रदान को निर्दिष्ट करता है जो समीकरण को सही बनाता है। सही विकल्प ढूँढें ।
10+10 +10-10x10=10
(a) + और–

(b)– और +

(c) + और ×

(d) ÷ और +

प्रश्न 94. नीचे दी गई वर्णशृंखला में रिक्त स्थानों पर किस वर्ण समूह को क्रमिक रूप से रखने परश्रृंखला पूर्ण होगी ?
_nop_no_ mn_m_op
(a) mmpopm

(b) mmpopn

(c) mnpopn

(d) nmpopn

प्रश्न 95. यदि कूट भाषा में को rockets, rockets को traps, traps को planets, planets को aeroplanes, aeroplanes को cycles और cycles को cars लिखा जाता है, तो Earth को क्या लिखा जाएगा ?
(a) cycle

(b) rockets

(c) planets

(d) aeroplanes

प्रश्न 96. दिए गए तीन कथनों के आधार पर, उन कथनों की पहचान करें जो निश्चित रूप से सत्य नहीं हो सकते ।
PQ का भाई है
PR का भाई है
SP का पिता है
(a) QP का भाई है

(b) QS का बेटा है

(c) PR का भाई है

(d) SP का भाई हैं

प्रश्न 97. यदि * का अर्थ घटाव है, – का अर्थ विभाजन है, ☐ का अर्थ योग है, और % का अर्थ गुणा है, तो 13☐3 * 6%8-4 ☐14=?
(a) 14

(b) 18

(c) 12

(d) 8

प्रश्न 98. एक आदमी पूर्व दिशा में 1 किमी० चलकर दक्षिण की ओर मुड़ता है और 5 किमी० चलता है। वह फिर से पूर्व की ओर मुड़ता है, और 2 किमी० चलता है। इसके बाद वह उत्तर की ओर मुड़ता है और 9 किमी० चलता है। वह अपने आरंभ बिन्दु से कितना दूर है ?
(a) (a) 3 किमी०

(b) 4 किमी०

(c) 5 किमी०

(d) 7 किमी०

प्रश्न 99. दिवाली पर्व से पहले 12 मित्रों ने हर एक को ग्रीटिंग कार्ड भेजकर बधाई दी। इससमूह द्वारा खरीदे गए कार्ड्स की संख्या बताएँ ।
(a) 156

(b) 144

(c) 132

(d) 72

प्रश्न 100. अरुणा ने एक केक को दो समान भागों में काटा और उसमें से एक भाग के कुछ समान भाग किए। इसमें से प्रत्येक छोटे टुकड़े का वजन बीस ग्राम है। यदि उसके पास केक के कुल 7 टुकड़े हैं, तो मूल केक का वजन कितना होगा ?
(a) 120 ग्राम

(b) 140 ग्राम

(c) 240 ग्राम

(d) 280 ग्राम

सामान्य गणित 

प्रश्न 101. 43 का वर्ग ज्ञात करें ?
(a) 1849

(b) 187919

(c) 1869

(d) 1859

प्रश्न 102. अभिव्यक्ति (10) 10* (11) 17* (15) 27 में अभाज्य गुणकों की संख्याएँ ज्ञात करें ?
(a) 91

(b) 74

(c) 64

(d) 81

प्रश्न 103. यदि √3 = 1.732 तो √27+(2√243) + (3√3)– (4√3)) का मान करें ?
(a) 692

(b) 48.48

(c) 41.56

(d) 34.64

प्रश्न 104. (625)⁰·¹⁴ ⨯ (25)⁰·²² का मान ज्ञात करें ?
(a) 5

(b) 50

(c) 25

(d) 10

प्रश्न 105. एक प्रतिष्ठान का बिजली शुल्क आंशिक रूप से स्थिर और आंशिक रूप से इकाइयों की संख्या के उपयोग आधार पर परिवर्तनशील है। एक निश्चित महीने में 600 इकाइयाँ उपयोग किया जाता है और बिल रुपये 3300 है। अगले महीने में 720 इकाइयों का उपयोग किया जाता है तो बिल रुपये 3900 है। किसी अन्य महीने में 940 यूनिट्स का उपयोग किया जाता है? तो उस महीने के लिए बिजली बिल (रुपये में) ........ होगा ।
(a) 4700

(b) 5300

(c) 5000

(d) 4800

प्रश्न 106. यदि 5,500 रुपये की धनराशि चक्रवृद्धि ब्याज पर 3 वर्षों में 6,928 रुपये और 5 वर्षों में 8,081 रुपये हो जाती है। चक्रवृद्धि ब्याज की दर (% में) गणना करें ?
(a) 8

(b) 12

(c) 10

(d) 6

प्रश्न 107. एक खिलौना विक्रेता के पास कुछ खिलौने हैं। उसने 40% खिलौने बेच दिए और अब भी उसके पास 240 खिलौने बचे हुए हैं। उसके द्वारा बेचे गऐ खिलौनों की संख्या ज्ञात करें ?
(a) 150

(b) 400

(c) 200

(d) 160

प्रश्न 108. 0.33+0.3030+30.33+3.03–3.33 मूल्यांकन करें ?
(a) 33.993

(b) 30.993

(c) 30.366

(d) 30.663

प्रश्न 109. 'A', 'B' और 'C' एक साथ कार्य करना प्रारंभ करते हैं। 'A' कार्य को पंद्रह दिन में पूर्ण कर सकता है, 'B' उसी कार्य को बीस दिन में पूर्ण कर सकता है और 'C' उसी कार्य को बारह दिन में पूर्ण कर सकता है। दो दिन काम करने बाद 'C' कार्य छोड़ देता है और कार्य पूर्ण होने से एक दिन पहले 'A' कार्य छोड़ देता है। कार्य को पूर्ण होने में लगने वाला समय ज्ञात करें ?
(a) 65/7 दिन

(b) 54/7 दिन

(c) 71/5 दिन

(d) 8 दिन

प्रश्न 110. नली P, किसी टंकी को नली P, के मुकाबले तीन गुना तेजी से भरता है। दोनों नलियाँ एक साथ टंकी को 36 मिनट में भर देते हैं। नली P को टंकी भरने में कितना समय लगेगा ?
(a) 90 मिनट

(b) 108 मिनट

(c) 144 मिनट

(d) 142 मिनट

प्रश्न 111. यदि 2x +7=15 है, तो 2x² +7 का मान क्या होगा ?
(a) 32

(b) 16

(c) 37

(d) 39

प्रश्न 112. यदि दो पासों को एक साथ फेंका जाता है, तो कुल 7 का योग प्राप्त होने की क्या सम्भावना है ?
(a) 1/4

(b) 3/4

(c) 2/3

(d) 1/6

प्रश्न 113. त्रिभुज ABC में O केन्द्रक है और AD, BE, CF तीन माध्यिकाएँ हैं ओर त्रिभुज AOE का क्षेत्रफल 20 से०मी० है, तो चतुर्भुज BDOF का क्षेत्रफल है।
(a) 40 से०मी०

(b) 20 से०मी०

(c) 80 से०मी०

(d) 10 से०मी०

प्रश्न 114. त्रिभुज XYZ का अन्त:केन्द्र I हैं, कोण XYZ = 50° और कोण XYZ = 40°, तो कोण YIZ ..... है।
(a) 135°

(b) 130⁰

(c) 90°

(d) 45°

प्रश्न 115. दिए गये बिन्दु युग्म से गुजरने वाले वृत्तों की संख्या क्या है ?
(a) दो

(b) एक

(c) अनंततः अनेक

(d) दो से अधिक लेकिन परिमित

प्रश्न 116. (tan70° / cot 20°) - (cos 80°.cosec10°) का मान ज्ञात करें ?
(a) 0

(b) 4

(c) 1

(d) ∞

प्रश्न 117. cosecθ को.......... की तरह लिखा जा सकता है।
(a) 1+ (cot²θ/1+ cosecθ )

(b) (1+cot²θ) / (1+cosec²θ)

(c) (1 + cot²θ)

(d) (1 + cot²θ)/ (1+cosecθ )

प्रश्न 118. {(tan²A + cot²A) – (sec²A cosec²A)} का मान ज्ञात करें ?
(a) 1/√2

(b) 1

(c)–1/2

(d) – 2

प्रश्न 119. एक 5100 वर्ग से०मी० क्षेत्रफल वाले समलम्ब चतुर्भुज की दो समांतर भुजाओं के बीच लम्बवत दूरी 30 से०मी० है । यदि एक समान्तर भुजा 20 से०मी० है तो अन्य समांतर भुजा की लम्बाई ज्ञात करें ?
(a) 320 से०मी०

(b) 360 से०मी०

(c) 17 से०मी०

(d) 400 से०मी०

प्रश्न 120. एक घन का आयतन क्या होगा, जिसका विकर्ण 8 √3 से०मी० है ?
(a) 27 से०मी०³

(b) 64 से०मी०³

(c) 512 से०मी०³

(d) 24 से०मी०³

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • BPSC Notes ————– Click Here



और नया पुराने

themoneytizer

inrdeal