Jharkhand Board Class 7TH Moral Notes | मानवीय मूल्य
JAC Board Solution For Class 7TH Moral Chapter 3
3. मानवीय मूल्य
1. क्या आप
क्र.सं. कथन हाँ/नहीं
(i) अपना गृहकार्य स्वयं पूरा करते हैं।
(ii) अपने दोस्तों के साथ सच बोलते हैं।
(iii) अपना वादा पूरा करते है।
(iv) यदि कोई गलती से ज्यादा पैसा देता है तो आप लौटा देते हैं। .
(v) अपनी गलतियों को स्वीकार करते हैं।
(vi) अपने मित्र की निजी बातें या रहस्य किसी को नहीं बताते।
(vii) किसी वस्तु के मिलने पर उसे उसके मालिक को लौटाने की
कोशिश करते हैं।
(viii) रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की सहायता करते हैं।
(ix) सबके साथ समान एवं न्यायपूर्ण व्यवहार करते हैं।
(x) दूसरों के विचार एवं दृष्टिकोण का आदर करते हैं।
(xi) अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी एवं लगन से पूरा करते हैं।
उत्तर―(i) हाँ, (ii) हाँ, (iii) हाँ, (iv) हाँ, (v) हाँ, (vi) हाँ, (vii) हाँ,
(viii) हाँ, (ix) हाँ, (x) हाँ, (xi) हाँ।
2. मानवीय मूल्य क्या है? हम इन्हें कहाँ-कहाँ से सीखते हैं?
उत्तर― हमारे जीवन के कुछ मूल्य या सिद्धान्त होते हैं जो निरंतर
हमारा मार्गदर्शन करते हैं। ये हमें सही या गलत की पहचान करने की दृष्टि
देते हैं, यही मानवीय मूल्य है।
मानवीय मूल्य या सिद्धान्त हम पारिवारिक एवं सामाजिक परिवेश से
प्राप्त अनुभवों से तथा दूसरों को देखकर सीखते हैं। हम घर या स्कूल,
शिक्षक, धार्मिक नेता या समाज के साथ-साथ टेलीविजन, इंटरनेट आदि
साधनों से भी मूल्य ग्रहण करते हैं।
3. हमारे जीवन में इन मूल्यों का क्या महत्व है?
उत्तर― हमारे जीवन में ये मूल्य जितने सकारात्मक होंगे हमारे कार्य
भी उतने ही सकारात्मक होंगे। इन्हीं सकारात्मक कार्यों एवं व्यवहार के
आधार पर हमारी पहचान भले व्यक्ति के रूप में होती है।
4. ऐसे मूल्यों की एक सूची बनाइए जिन्हें आप जीवन के लिए
महत्वपूर्ण समझते हैं?
उत्तर― हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण मूल्यों की निम्नलिखित सूची
प्रस्तुत
(i) बड़े-बूढ़ों का आदर-सम्मान करना चाहिए।
(ii)माता-पिता और गुरु को सुबह-शाम नमस्कार करना चाहिए।
(iii) हमें ईमानदार होना चाहिए।
(iv) दूसरों की सहायता करने से कभी पीछे नहीं हटना चाहिए।
5. अपने जीवन की किसी घटना का वर्णन कीजिए जब आपने
हमें (बनाई गई सूची से किसी मूल्य का प्रयोग किया हो।
उत्तर― एक समय की बात है जब मैं सब्जी लाने बाजार गई। एक
सब्जी वाले से मैंने गोभी, भिण्डी, मटर, गाजर इत्यादि सब्जियाँ खरीदी, फिर
मैंने उस सब्जीवाले से पूछा कि इन सब्जियों के दाम क्या हुए। फिर उसने
मुझे कहा एक सौ बत्तीस रुपए हुए। मैंने उसे दो सौ रुपए दिए। उसने मुझे
अठहत्तर रुपए वापिस किया। मैंने जोड़ा और घटाया तो अड़सठ रुपए मुझे
मिलने चाहिए फिर मैंने दस रुपए सब्जी वाले को वापस कर दिया।
6. व्यक्ति के मूल्यों को प्रदर्शित करने वाले मानवीय व्यवहार के
कुछ उदाहरण नीचे दिए गए हैं। इसमें प्रदर्शित होने वाले मूल्यों
की पहचान कीजिए
व्यवहार:
(i) हम जब अपने से बड़े किसी व्यक्ति से मिलते हैं तो उन्हें
प्रणाम करते हैं या उनके पैर छूते हैं।
(ii) हमारे समुदाय में जब किसी की शादी या किसी बच्चे की मृत्यु
होती है तो हम इकट्ठे होते हैं।
(iii) हमारे दोस्तों को जब सहायता की आवश्यकता होती है तो हम
उन्हें सहयोग देते हैं।
(iv) हम किसी भी व्यक्ति के साथ घुल-मिल जाते हैं यदि उसकी
सोच एवं व्यवहार हमसे मेल खाता है।
(v) विभिन्न धर्मों को माननेवाले अपने सभी साथियों के साथ एक
जैसा व्यवहार करते हैं।
उत्तर― प्रदर्शित करनेवाला मूल्य :
(i) यह हमारा संस्कार है कि बड़ों का आदर करना चाहिए।
(ii) सद्भावना प्रस्तुत करते हैं।
(iii) हम मददगार हैं।
(iv) हम मिलनसार हैं।
(v) सांस्कृतिक धार्मिक परंपराओं का आदर करना।
7. यदि आप किसी से अच्छा व्यवहार नहीं करेंगे तो इसके
क्या-क्या परिणाम हो सकते हैं?
उत्तर― यदि हम किसी से अच्छा व्यवहार नहीं करेंगे तो इसके
निम्नलिखित परिणाम हो सकते हैं-
(i) हमें भी आदर-सम्मान नहीं मिलेगा।
(ii) हमें धोखा मिल सकता है।
(iii) हम जिससे जो उम्मीद रखेंगे वो पूरी नहीं होगी।
(iv) हमें सहायता मिलने की उम्मीद कम होगी।
■■