झारखंड के इतिहास का विविध प्रश्न-उत्तर
झारखंड के इतिहास का विविध प्रश्न-उत्तर
बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1. निम्न में से किस नागवंशी शासक ने जनी शिकार प्रथा का प्रचलन शुरू किया था ?
(a) मेदिनी रॉय
(b) कंचन रॉय
(c) गोपाल रॉय
(d) हेमंत रॉय फौज
उत्तर–(b)
प्रश्न 2. निम्न में से किस पलामू राजा ने मुगल को पराजित कर सत्ता को पुनर्स्थापित किया?
(a) मेदिनी रॉय
(b) कंचन रॉय
(c) भागवत रॉय
(d) हेमंत रॉय
उत्तर–(c)
प्रश्न 3. शाहजहाँ और पलामू नरेश प्रताप राय के बीच समझौता कब हुआ था?
(a) 1605 ई.
(b) 1620 ई.
(c) 1623 ई.
(d) 1644 ई.
उत्तर–(d)
प्रश्न 4. 1692 ई. में औरंगजेब और किस शासक के बीच समझौता हुआ था?
(a) मेदिनी राय
(b) हरिनाथ शाह
(c) रामशाह
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर–(c)
प्रश्न 5. चुआर विद्रोह कब हुआ था?
(a) 1757 ई.
(b) 1760 ई.
(c) 1769 ई.
(d) 1772 ई.
उत्तर–(c)
प्रश्न 6. 1775 ई. में पलामू, रामगढ़ एवं छोटानागपुर के लिए सिविल कलक्टर किसे नियुक्त किया गया था?
(a) एस. जी. व्हिटली
(b) मार्क कूपर
(c) डेविड लेमन
(d) जेम्स कूपर
उत्तर–(a)
प्रश्न 7. तिलका माँझी को भागलपुर में कब फांसी दी गई थी?
(a) 1772 ई.
(b) 1775 ई.
(c) 1780 ई.
(d) 1785 ई.
उत्तर–(d)
प्रश्न 8. जमींदारी पुलिस की शुरुआत कब हुई थी?
(a) 1785 ई.
(b) 1789 ई.
(c) 1085 ई.
(d) 1806 ई.
उत्तर–(d)
प्रश्न 9. 1824 ई. में लाह अनुसंधान केंद्र की स्थापना कहाँ हुई थी ?
(a) सिल्ली
(b) बरबीघा
(c) नामकुम
(d) तमाड़
उत्तर–(c)
प्रश्न 10. 1836 ई. में निम्न में से किस जिले की स्थापना हुई थी ?
(a) रामगढ़
(b) हजारीबाग
(c) चतरा
(d) पलामू
उत्तर–(b)
प्रश्न 11. कोल्हान क्षेत्र में विल्किंसन रूल कब लागू हुआ?
(a) 1806 ई.
(b) 1828 ई.
(c) 1832 ई.
(d) 1837 ई.
उत्तर–(d)
प्रश्न 12. 1845 ई. में किस धर्म का प्रवेश झारखंड में हुआ था?
(a) इस्लाम
(b) वैष्णव
(c) ईसाई
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर–(c)
प्रश्न 13. 1859 ई. में झारखंड के किस क्षेत्र में 'सेल एंड रेंट लॉ' लागू किया गया?
(a) संथाल परगना
(b) कोल्हान
(c) हजारीबाग
(d) छोटानागपुर
उत्तर–(d)
प्रश्न 14. किस नागवंशी शासक ने मुगलों के कैद से ( जहांगीर के काल में) छूटने के बाद राजधानी 'दोइसा' में स्थापित कर यहाँ अनेक सुन्दर आवासीय भवनों और मंदिरों का निर्माण करवाया?
(a) दुर्जन शाह
(b) मधुकरण शाह
(c) अर्जुन शाह
(d) कर्ण शाह
उत्तर–(a)
प्रश्न 15. पंचकोट के किले का निर्माण कराने वाले 'गोमुख' राजा किस वंश से संबंधित थे ?
(a) रक्सेल
(b) चेर
(c) गोवंशी
(d) सिंह
उत्तर–(c)
प्रश्न 16. छोटा नागपुर पठारी भाग के किस हिस्से के मैदानी भाग ( नदी घाटी क्षेत्र) को 'चौबीस का मैदान' कहा जाता है?
(a) राँची के पठारी भाग को
(b) हजारीबाग के पठारी भाग को
(c) राजमहल की पहाड़ियों को
(d) दामोदर घाटी प्रदेश को
उत्तर–(a)
प्रश्न 17. झारखंड के किस शहर में आड्रे हाउस ( गवर्नर हाउस) स्थित है?
(a) राँची
(b) धनबाद
(c) बोकारो
(d) हजारीबाग
उत्तर–(a)
प्रश्न 18. छोटानागपुर उन्नति समाज का गठन कब हुआ था?
(a) 1908 ई.
(b) 1915 ई.
(c) 1920 ई.
(d) 1922 ई.
उत्तर–(b)
प्रश्न 19. 1938 ई. में किसके नेतृत्व में आदिवासी महासभा का गठन हुआ था?
(a) इग्नेश बेक
(b) जयपाल सिंह मुंडा
(c) कार्तिक उराँव
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर–(a)
प्रश्न 20. 1941 ई. में 'ओल चेमेट' नामक प्रवेशिका का प्रकाशन हुआ, इसका सम्बंध किस जनजाति से था?
(a) संथाल
(b) हो
(c) खड़िया
(d) बिरहोर
उत्तर–(a)
प्रश्न 21. ऑल इंडिया झारखंड पार्टी का गठन कब हुआ था?
(a) 1936 ई.
(b) 1940 ई.
(c) 1945 ई.
(d) 1947 ई.
उत्तर–(d)
प्रश्न 22. निम्न में से किसके द्वारा 'यूनाइटेड झारखंड ब्लॉक' का गठन किया गया था?
(a) जस्टिस रिचर्ड
(b) जॉन डाल्टन
(c) मार्क कूपर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर–(a)
प्रश्न 23. निम्न में से किस जनजाति के बीच लाखों बोदरा का पुनर्जागरण आंदोलन हुआ था ?
(a) उराँव
(b) हो
(c) खड़िया
(d) गोंड
उत्तर–(b)
प्रश्न 24. 'आदिवासी सोशियो- एजुकेशन एंड कल्चरल एसोसिएशन' का गठन कब हुआ था?
(a) 1920 ई.
(b) 1935 ई.
(c) 1942 ई.
(d) 1952 ई.
उत्तर–(d)
प्रश्न 25. कांग्रेस पार्टी में झारखंड पार्टी का विलय कब हुआ?
(a) 1947 ई.
(b) 1952 ई.
(c) 1963 ई.
(d) 1965 ई.
उत्तर–(c)
प्रश्न 26. अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद् का गठन कब हुआ था?
(a) 1958 ई.
(b) 1963 ई.
(c) 1966 ई.
(d) 1970 ई.
उत्तर–(c)
प्रश्न 27. हुल झारखंड पार्टी का गठन कब हुआ था?
(a) 1952 ई.
(b) 1960 ई.
(c) 1965 ई.
(d) 1968 ई.
उत्तर–(d)
प्रश्न 28. 1969 ई. में किस समाज द्वारा शिवाजी समाज का गठन किया गया?
(a) कुर्मी
(b) यादव
(c) राजपूत
(d) संथाल
उत्तर–(a)
प्रश्न 29. सोनोत संथाल समाज का गठन कब हुआ था?
(a) 1965 ई.
(b) 1970 ई.
(c) 1972 ई.
(d) 1975 ई.
उत्तर–(b)
प्रश्न 30. मार्क्सवादी समन्वय का गठन किसने किया था?
(a) सूर्य सिंह बेसरा
(b) विनोद बिहारी महतो
(c) ए. के. राय
(d) शिबू सोरेन
उत्तर–(c)
प्रश्न 31. निम्न में से किसके नेतृत्व में 1973 ई. में झारखंड मुक्ति मोर्चा का गठन हुआ था ?
(a) विनोद बिहारी महतो
(b) सुखदेव महतो
(c) सूर्य सिंह बेसरा
(d) कार्तिक महतो
उत्तर–(a)
प्रश्न 32. संथाल परगना स्वशासी विकास प्राधिकरण का गठन कब हुआ था?
(a) 1978 ई.
(b) 1981 ई.
(c) 1985 ई.
(d) 1990 ई.
उत्तर–(b)
प्रश्न 33. आदिवासी हो समाज महासभा की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1978 ई.
(b) 1980 ई.
(c) 1985 ई.
(d) 1990 ई.
उत्तर–(c)
प्रश्न 34. 1986 में ऑल झारखंड स्टूडेंटस यूनियन (आजसू) का गठन हुआ, इसके प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
(a) सूर्य सिंह बेसरा
(b) जयपाल सिंह मुंडा
(c) कार्तिक उराँव
(d) प्रभाकर तिर्की
उत्तर–(d)
प्रश्न 35. झारखंड समन्वय समिति का गठन कब हुआ था?
(a) 1980 ई.
(b) 1985 ई.
(c) 1987 ई.
(d) 1990 ई.
उत्तर–(c)
प्रश्न 36. 1988 ई. में किस पार्टी द्वारा अलग वनांचल राज्य की माँग की गयी थी?
(a) भाजपा
(b) जनता पार्टी
(c) आजसू
(d) झारखंड मुक्ति मोर्चा
उत्तर–(a)
प्रश्न 37. 1989 ई. में किसके द्वारा झारखंड विषयक समिति का गठन किया गया?
(a) बिहार सरकार
(b) आदिवासी महासभा
(c) आजसू
(d) भारत सरकार
उत्तर–(d)
प्रश्न 38. झारखंड में 1991 ई. में किस पार्टी का गठन हुआ था?
(a) झारखंड पीपुल्स पार्टी
(b) आदिवासी पीपुल्स पार्टी
(c) बिरसा पीपुल्स पार्टी
(d) छोटानागपुर पीपुल्स पार्टी
उत्तर–(a)
प्रश्न 39. 9 जून, 1995 को झारखंड क्षेत्रीय स्वायत्त परिषद का गठन हुआ, इसके प्रथम अध्यक्ष कौन बने थे?
(a) बंधु तिर्की
(b) शिबू सोरेन
(c) सूर्य सिंह बेसरा
(d) ए. के. राय
उत्तर–(b)
प्रश्न 40. बिरसा मुंडा का जन्म स्थल उलिहातू किस जिले में है?
(a) चतरा
(b) गुमला
(c) पलामू
(d) खूँटी
उत्तर–(d)
प्रश्न 41. नागवंशी राजाओं द्वारा निर्मित किला डोइसागढ़ वर्तमान में किस जिले में स्थित है?
(a) हजारीबाग
(b) रामगढ़
(c) लोहरदगा
(d) गुमला
उत्तर–(d)
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- BPSC Notes ————– Click Here