JAC Board Solutions : Jharkhand Board TextBook Solutions for Class 12th, 11th, 10th, 9th, 8th, 7th, 6th

themoneytizer

    Jharkhand Board Class 7TH Civics Notes | सड़क सुरक्षा  

      JAC Board Solution For Class 7TH (Social Science) Civics Chapter 8


□ आइए जानें―
1. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए :
(i) कार का आविष्कार .................. में हुआ था।
(ii) अधिकांश सड़क दुर्घटनाएँ ............. की गलती से होती है।
(iii) सड़क पर चलते समय हमें .............. का इस्तेमाल
नहीं करना चाहिए।
(iv) लाल बत्ती .................. का संकेत देती है।
उत्तर― (i) 16वीं शताब्दी (ii) चालकों (iii) मोबाइल फोन
(iv) रुकने

2. सही मिलान कीजिए :
यातायात के संकेत             अर्थ
उत्तर― यातायात के संकेत     अर्थ


3. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में लिखिए :
(क) सड़क दुर्घटना के किन्हीं तीन कारणों को लिखिए।
उत्तर― (i) सड़क दुर्घटना का एक कारण ट्रैफिक नियमों का पालन
नहीं करना भी है।
(ii) ध्यानपूर्वक से रोड पर नहीं चलना बीचोंबीच चलना दुर्घटना का
कारण बन सकता है।
(iii) सड़क पर चलते समय कोई भी मोबाइल फोन का इस्तेमाल
करना और रोड क्रॉस करते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना ये
भी एक कारण है।

(ख) सड़क पर साइकिल चलाते समय किन बातों पर ध्यान
देना चाहिए।
उत्तर-साइकिल चलाते समय कुछ सावधानी बरतने की आवश्यकता
है―
(i) साइकिल चालक को सड़क पर उपलब्ध साइकिल पथ अथवा
सड़क के किनारे चलना चाहिए।
(ii) साइकिल पर यथासंभव अकेले ही यात्रा करनी चाहिए।
(iii) सड़क पर साइकिल दौड़ या साइकिल कलाबाजी का प्रदर्शन नहीं
करना चाहिए।
(iv) दूसरे वाहनों से उचित दूरी बनाकर चलना चाहिए।

(ग) अप्रशिक्षित चालकों को वाहन चलाने की मनाही क्यों
होती है?
उत्तर― अप्रशिक्षित चालक सड़कों पर सरपट वाहन दौड़ाते हैं। इन्हें
यातायात के नियमों की जानकारी नहीं होती है। अप्रशिक्षित चालक खुद
को सुरक्षित नहीं रख सकते हैं और न हीं दूसरों को। इसलिए सड़कों पर
अप्रशिक्षित चालकों को वाहन चलाने की मनाही है।

□ आइए चर्चा करें―
4. घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुँचाने के क्रम में किन-किन
बातों पर ध्यान देना चाहिए?
उत्तर― घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाने के क्रम में निम्न बातों
का ध्यान देना चाहिए―
● घायल व्यक्ति को तख्त या स्ट्रेचर पर एम्बुलेंस अथवा अन्य वाहन
से तत्काल अस्पताल पहुंचाना चाहिए ।
● अगर वह अचेतावस्था में है तो गर्दन के नीचे मोटा कपड़ा या तौलिया
को मोड़कर रखना चाहिए ताकि गर्दन न लटके।
● अस्पताल ले जाने के क्रम में ध्यान रखना चाहिए कि पीड़ित व्यक्ति
की साँस एवं नाड़ी चल रही हो। आवश्यकता पड़ने पर उसे कृत्रिम
साँस देनी चाहिए।

5. यातायात के नियमों का पालन करना क्यों जरूरी है ?
उत्तर― हम आये दिन सड़क दुर्घटन का समाचार सुनते रहते हैं। भारत
में प्रतिवर्ष लगभग पाँच लाख सड़क दुर्घटना होती है जिसमें लाखों की
मृत्यु हो जाती है। हजारों लोग स्थायी रूप से अपंग हो जाते हैं। यदि इन
आँकड़ों का विश्लेषण किया जाए तो यहाँ प्रति मिनट एक सड़क दुर्घटना
एवं इससे प्रति चार मिनट में एक व्यक्ति की मृत्यु होती है। सड़क दुर्घटना
में ज्यादातर मृत्यु दो पहिया वाहनों से होती है। इसलिए हमें यातायात के
नियमों का पालन करना चाहिए।

6. अगर आप बस से यात्रा कर रहे हैं तो आपको किन-किन बातों
का ध्यान रखना पड़ता है, और क्यों ?
उत्तर― (i) अगर आप सार्वजनिक वाहनों में सफर कर रहे हैं तो
चालक से संवाद नहीं करें अन्यथा इससे चालक का ध्यान हट सकता है
और इससे दुर्घटना हो सकती है।
     (2) चलते वाहन में न चढ़ें-उतरें तथा वाहन की सीढ़ियों एवं छातों
पर यात्रा न करें। इसमें थोड़ा भी ध्यान हटने से दुर्घटना हो सकती है।
     (3) चलते वाहन या खड़े वाहन की खिड़कियों से शरीर का कोई अंग
बाहर न निकालें।

7. वाहनों का उचित रख-रखाव क्यों आवश्यक है?
उत्तर― वाहनों का उचित रख-रखाव बहुत जरूरी है। सही तरीके से
रख-रखाव नहीं रहने से बहुत सारी घटनाएं हो सकती है। जैसे– बस का
टायर फट जाने से बस दुर्घटनाग्रस्त हो सकती है, ब्रेक फेल होने के कारण
आगे चल रही ट्रक से टकरा सकती है। इसलिए वाहनों का उचित
रख-रखाव जरूरी है। उचित रख-रखाव नहीं होने के कारण घटनाएँ होती
रहती हैं। वाहन को चलाने के पूर्व वाहनों के टायर, ब्रेक, स्टेयरिंग आदि
की जाँच कर लेनी चाहिए । क्षमता से अधिक भरे यात्री एवं मालवाहक
वाहन भी सड़क दुर्घटना के कारण हो सकते हैं। इन्हीं कारणों से वाहनो
का उचित रख-रखाव आवश्यक है।

                                                ■■

  FLIPKART

और नया पुराने

themoneytizer

inrdeal